ऑस्ट्रेलियाई टीम का राज वर्ल्ड क्रिकेट में लंबे समय से चला आ रहा है. कंगारू टीम शुरुआत से ही अपने आक्रमक रवैये के लिए जाना जाता है. ऑस्ट्रेलिया के इस कामयाबी के पीछे ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान एलन बॉर्डर का बड़ा हाथ है. हालांकि एलन बॉर्डर इन दिनों बेहद गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. इसका खुलासा खुद उन्होंने किया है. एलन बॉर्डर हाल ही में खुलासा करते हुए बताया कि वह पार्किंसंस बीमारी से जूझ रहे हैं. इस बीमारी के कारण उन्हें चलने-फिरने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पार्किंसंस बीमारी से जूझ रहे हैं एलन बॉर्डर
एलन बॉर्डर ने अपनी बीमारी का खुलासा करते हुए बताया कि साल 2016 में उन्हें इस बीमारी का पता चला था. मैं न्यूरोसर्जन के पास गया तो उन्होंने मुझे सीधे बताया कि आपको पार्किंसंस हो गया है. मैं नहीं चाहता कि लोग मेरे लिए खेद महसूस करें. लोग परवाह करेंगे या नहीं आप नहीं जानते हैं लेकिन एक दिन ऐसा आएगा जब लोग आपको नोटिस करेंगे. मैं आने वाले भविष्य को लेकर डरा हुआ नहीं हूं. मेरी उम्र 68 साल की हो गई है. अगर मैं 80 साल का हो गया तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा.
ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान थे एलन बॉर्डर
एलन बॉर्डर ऑस्ट्रेलियाई टीम के महान कप्तान में से एक थे. वह कंगारू क्रिकेट इतिहास में दिग्गज बल्लेबाज माने जाते हैं. बॉर्डर ने 1979 से 1994 तक अपने क्रिकेट करियर में 156 टेस्ट खेले. इस दौरान वह टेस्ट में 11 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे. साल 1987 में बॉर्डर की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. टेस्ट के अलावा बॉर्डर ने 273 वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया था. आपको बता दें कि बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 93 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी.
Also Read: BYJU’S की हुई छुट्टी, टीम इंडिया की नयी टाइटल स्पॉन्सर बनी Dream11, बीसीसीआई ने किया कंफर्म