23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaron Finch: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, कप्तान ने किया संन्यास का एलान

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उनकी कप्तानी में कंगारू टीम ने साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. वहीं आरोन फिंच वनडे और टेस्ट से पहले ही रिटायर की घोषणा कर चुके थे.

Aaron Finch Retirement from all Format: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) की शुरूआत होने वाली है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने 7 फरवरीको सुबर इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान आरोन फिंच कंगारू टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. उनकी कप्तानी में ही साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. वहीं 2015 वनडे वर्ल्ड कप में वह बतौर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे. ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में भी विश्व कप अपने नाम किया था. फिंच को दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है.

फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जीता था विश्व कप का खिताब

वहीं अपने संन्यास का एलान करते हुए फिंच ने कहा कि ‘मुझे इस बात का एहसास है कि मैं 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाऊंगा. ऐसे में मेरे लिए संन्यास लेने का यह बिल्कुल सही समय है, जिससे कंगारू टीम अपनीआगे की रणनीति पर काम करते हुए किसी अन्य खिलाड़ी को तैयार कर सके’.

Also Read:
IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में MS Dhoni के नाम ये बड़ा रिकॉर्ड, कोहली-पोंटिंग भी नहीं आ सके हैं पास

फिंच ने आगे कहा कि ‘मैं इस मौके पर अपने टीम के साथी खिलाड़ी, पत्नी और परिवार का शुक्रिया अदा करता हूं. जिन्होंने हर परिस्थिति में मेरा साथ दिया. वहीं मैं तहे दिल से फैंस का भी शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया. साल 2021 का टी20 वर्ल्ड कप और साल 2015 का वनडे वर्ल्ड कप जीतना मेरे करियर की सबसे शानदार यादें रहेंगी’.

फिंच का क्रिकेट करियर

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने अपने करियर में 146 वनडे मुकाबले में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 38.89 की औसत से कुल 5406 रन बनाए हैं. वनडे में फिंच ने 17 शतक लगाए हैं.

टी20 इंटरनेशनल की की बात करें तो फिंच ने 103 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 34.29 की औसत से 3120 रन बनाए हैं. फिंच ने टी20 में 2 शतक भी लगाया है. हालांकि फिंच का टेस्ट करियर कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 5 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक की मदद से 278 रन बनाए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें