हॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को 51 की उम्र में दिल दे बैठे शेन वॉर्न! बढ़ा रहे हैं नजदीकियां

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दिनों शेन वॉर्न हॉलीवुड अभिनेत्री मारगॉट रॉबी (Margot Robbie) में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2021 2:22 PM
an image

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मशहूर स्पिन गेंदबाज और दुनिया के महानतम क्रिकेटर्स में से एक शेन वॉर्न (Shane Warne) एक बार फिर चर्चा में हैं. पर इस बार वह क्रिकेट के वजह से नहीं बल्कि हॉलीवुड एक्ट्रेस की वजह से चर्चा में हैं. चॉकलेटी बॉय के नाम से भी मशहूर शेन वॉर्न एक बार फिर इश्क के दरिया में गोते लगा रहे हैं. इस बार शेन वॉर्न और हॉलीवुड एक्ट्रेस मार्गो रॉबी (Margot Robbie) के बीच नजदीकियां बढ़ती हुई नजर आ रही है.

हॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को 51 की उम्र में दिल दे बैठे शेन वॉर्न! बढ़ा रहे हैं नजदीकियां 3

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दिनों शेन वॉर्न हॉलीवुड अभिनेत्री मारगॉट रॉबी (Margot Robbie) में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. शेन वॉर्न मारगॉट रॉबी को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं और उन्होंने हाल ही में उनकी फोटोज और वीडियो लाइक की हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वॉर्न अभिनेत्री रॉबी को काफी पसंद करते हैं. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि वार्न चाहते हैं कि रॉबी उन पर बन रही बायोपिक में अपनी पूर्व पत्नी सिमोन कैलहन की भूमिका निभाए.

हॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को 51 की उम्र में दिल दे बैठे शेन वॉर्न! बढ़ा रहे हैं नजदीकियां 4
विवादों से गहरा रहा है वार्न का नाता 

बता दें कि शेर्न वॉर्न अपने रंगीन मिजाज के चलते काफी विवादों में भी फंस चुके हैं. चार साल पहले वह पोर्न स्टार को मुक्का जड़कर विवादों में आए थे. साल 2017 में सेंट्रल लंदन के एक मशहूर बार में वॉर्न ने 31 साल के वलेरी फॉक्स के चहरे पर जोरदार मुक्का जड़ा था. वहीं 2000 में ब्रिटिश नर्स डोना राइट ने वॉर्न पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया था. बता दें कि शेन वॉर्न और मॉडल एलिजाबेथ हर्ले के साथ 2011 में सगाई हुई.

हर्ले और वॉर्न के बीच यह रिश्ता करीब तीन वर्षों तक रहा और साल 2013 में दोनों अलग हो गये. वहीं कुछ साल पहले ये भी खबर आयी थी कि शेन वार्न मॉर्डन फैमिली की स्टार सोफिया वर्गारा के साथ डेटिंग करना चाहते हैं. एक रेडियो कार्यक्रम में वार्न को प्रस्तोता ने सोफिया के साथ जोडी बनाने का प्रस्ताव दिया था, जिस पर क्रिकेट खिलाड़ी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी.

Exit mobile version