13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का अपहरण, मारपीट के बाद छोड़ा अब एक्शन में आयी पुलिस

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार घटना पिछले महीने 14 अप्रैल की है, जहां पूर्व टेस्ट क्रिकेटर (Stuart MacGill) को सिडनी के उनके घर से कथित तौर पर अगवा कर लिया गया था.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर स्टुअर्ट मैकगिल (Stuart MacGill) का सिडनी में उनके घर से कथित तौर पर अपहरण किया गया था. वहीं अब इस अपहरण के मामले से जुड़े वहां की पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट मैकगिल को पिछले महीने अपहरण किया था जहां उनके साथ मारपीट की गई और बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस पूरी घटना के बारे में अब जानकारी दी है.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार घटना पिछले महीने 14 अप्रैल की है, जहां पूर्व टेस्ट क्रिकेटर को सिडनी के उनके घर से कथित तौर पर अगवा कर लिया गया था. वहीं अब न्‍यू साउथ वेल्‍स पुलिस ने घटना के बात बताया था कि पीड़ित की पहचान 50 साल के मैकगिल के रूप में की थी, जिन्हें उनके घर से एक व्‍यक्ति अपहरण करने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि दो अन्‍य लोग आए और उन्‍हें जबरन एक कार में बैठाकर ले गए.

Also Read: IPL 2021 के सस्पेंड होने से उदास थी इंग्लैंड की ये महिला खिलाड़ी तो धौनी की CSK ने भेजा खास गिफ्ट

पुलिस ने बताया कि मैकगिल को कथित तौर पर सिडनी के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में ले जाया गया और कथित तौर पर मारपीट के बाद उन्हें दूसरी जगह ले जाया गया और फिर बाद में छोड़ दिया गया. उन्‍हें रिहा करने से पहले मारने की धमकी भी दी गई थी. इसके बाद सिडनी के कुछ घरों में पुलिस ने छापे मारकर चार लोगों को गिरफ्तार किया. हालांकि गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम अभी नहीं बताए गए हैं. इन लोगों की उम्र 27, 29, 42 और 46 के आस पास की है. पुलिस ने बुधवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे गिरफ्तार किया गया. बता दें कि मैकगिल पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज हैं, जिन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 1988 से 2008 के बीच 44 टेस्‍ट मैचों में 208 विकेट लिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें