Loading election data...

बंग्लादेश के पूर्व खिलाड़ी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, तमीम इकबाल के हैं बड़े भाई

बंग्लादेश के पूर्व खिलाड़ी नफीस इकबाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वो बंग्लादेशी क्रिकेटर तमीम इकबाल के बड़े भाई हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2020 3:15 PM

बंग्लादेश के पूर्व खिलाड़ी नफीस इकबाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वो बंग्लादेशी क्रिकेटर तमीम इकबाल के बड़े भाई हैं. मीडिया रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है, द डेली अखबार के मुताबिक तमीम के भाई ने खुद इसकी पुष्टि की है कि वो कोरोना संक्रमित हैं.

नफीस बंग्लादेश की टीम में साल 2003 में आए थे, लेकिन 2006 के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. 34 साल के इस खिलाड़ी ने 11 टेस्ट और 16 वनडे खेले हैं. 11 टेस्ट में इस खिलाड़ी के नाम 518 रन हैं, जिसमें 1 शतक भी शामिल है. उनका उच्चतम स्कोर 121 रन हैं.

जबकि 16 वनडे में उन्होंने 309 रन बनाए हैं. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 58 रन है. नफीस का टेस्ट में एकमात्र शतक इंग्लैंड में खिलाफ आया था. उसके बाद वो बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. बता दें कि पिछले महीने ही बांग्लादेश के डेवलपमेंट कोच और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अश्फिकुर रहमान कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जबकि पाकिस्तान के तीन क्रिकेटर शाहिद आफरीदी, तौफिक उमर और जफर सरफराज भी इस वायरस का शिकार हो गए हैं.

सरफराज की तो इस वायरस की वजह से मौत हो चुकी. बता दें कि विश्व भर में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 86.41 लाख से अधिक हो गयी है. जबकि 4.59 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की वजह से जीन गंवा चुके हैं. अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 86,41,521 लोग संक्रमित हुए हैं और 4,59,474 लोगों की मौत हो चुकी है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version