टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मुख्य कोच बनने के लिए एक कदम आगे बढ़ा लिया है. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार उन्होंने मुख्य कोच पद के लिए आवेदन कर दिया है.
इंग्लैंड दौरे के बाद से ही राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच बनने को लेकर चर्चा तेज हो गयी है. हालांकि उस समय बीसीसीआई की ओर से कहा गया था कि इसको लेकर अब तक कोई बातचीत नहीं हुई है, लेकिन अब जब उन्होंने आवेदन कर दिया है, तो एक बार फिर से चर्चा तेज हो गयी है.
मालूम हो टी20 वर्ल्ड कप के बाद मौजूदा मुख्य कोच रवि शास्त्री और उनके सहयोगी कोचों का कार्यकाल खत्म हो रहा है और उनका के कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर बीसीसीआई राजी नहीं है. वैसे में अब टीम इंडिया के मुख्य कोच की तलाश भी शुरू हो गयी है.
कुछ दिनों पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच बनने को लेकर अब तक कोई सुनिश्चित नहीं है. उन्होंने कहा था कि मैंने भी मीडिया में खबर देखी है कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के मुख्य कोच हो सकते हैं.
गांगुली ने आगे कहा, मैं बता देना चाहता हूं कि टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए बीसीसीआई की ओर से विज्ञापन निकाला गया है. अगर द्रविड़ आवेदन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं.
नेशनल क्रिकेट एकेडमी ( NCA) के डायरेक्टर हैं राहुल द्रविड़
मालूम हो फिलहाल राहुल द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर हैं. हाल ही में उन्होंने इसके लिए आवेदन किया था और उन्हें दोबारा इस पद पर नियुक्त कर लिया गया.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले खबर आयी थी कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिन जय शाह राहुल द्रविड़ से दुबई में इस बारे में बात की थी. खबर ये भी आयी थी कि राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच पद के लिए मना भी लिया गया है.