पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने धौनी को लेकर दिया बड़ा बयान, तो मुझे युद्ध में भी जाने में कोई परेशानी नहीं होगी

Former coach Gary Kirsten made a big statement about MS Dhoni privilege to work with one of the best leaders : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की तारीफ करते हुए सोमवार को कहा कि उन्होंने जिनके साथ भी काम किया उसमें धौनी ‘सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक' रहे हैं. कर्स्टन के कोच रहते हुए धौनी की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने 2011 में विश्व कप जीता था.

By Rajneesh Anand | August 17, 2020 2:40 PM
an image

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की तारीफ करते हुए सोमवार को कहा कि उन्होंने जिनके साथ भी काम किया उसमें धौनी ‘सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक’ रहे हैं. कर्स्टन के कोच रहते हुए धौनी की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने 2011 में विश्व कप जीता था.

52 साल के कर्स्टन 2008 से 2011 तक भारतीय टीम के कोच थे. विकेटकीपर बल्लेबाज धौनी क्रिकेट की दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान रहे है जिन्होंने आईसीसी के सभी खिताब जीते हैं. उन्होंने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. कर्स्टन ने भारतीय टीम के कार्यकाल के साथ शानदार यादें देने के लिए धौनी का शुक्रिया किया. दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ मुझे सबसे अच्छे कप्तानों में से एक के साथ काम करने का शानदार अनुभव है.

भारतीय क्रिकेट टीम के साथ कई शानदार यादें देने के लिए धन्यवाद एमएस (धौनी).” कर्स्टन के कोच रहते भारत 2011 में 28 साल बाद विश्व चैम्पियन बना था. टीम ने इससे पहले 2010 में एशिया कप का खिताब भी जीता था. कर्स्टन ने उस समय धौनी के साथ मजबूत संबंध बनाया था और सोमवार को उन्होंने अपने पहले के एक बयान को फिर से दोहराया जिसमें दोनों के एक-दूसरे के करीब होने का पता चलाता है.

Also Read: Breaking News : बिहार में लॉकडाउन छह सितंबर तक बढ़ाया गया

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर मेरे साथ धौनी हो तो मुझे युद्ध में भी जाने में कोई परेशानी नहीं होगी.” धौनी ने शनिवार को इंस्टाग्राम पोस्ट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. वह हालांकि 19 सितंबर से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग में खेलेंगे.

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version