क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, मैदान पर फिर से वापसी कर रहा है चौकों-छक्कों की बारिश करने वाले ‘मिस्टर.360’

मई 2018 में संन्यास ले चुके डिविलियर्स ने दो साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2021 9:48 AM
an image

क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है, मैदान पर चौकों और छक्कों की बारिश करने वाला दक्षिण अफ्रीका का यह 360 प्लेयर जल्द ही वापसी कर सकता है. हम किसी और कि नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स की बात कर रहे हैं. डिविलियर्स जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं, इसके संकेत क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के निदेशक और पूर्व क्रिकेटर ग्रीम स्मिथ ने दिए हैं. जानकारी के मुताबिक डिविलियर्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टी 20 सीरीज में शामिल किया जा सकता है.

बता दें कि ग्रीम स्मिथ ने संकेत दिए हैं कि फैंस वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी 20 सीरीज के दौरान एबी डिविलियर्स को एक बार फिर साउथ अफ्रीका की जर्सी में खेलते हुए देख सकते हैं. एबी डिविलियर्स ने साल 2018 में अपने संन्यास लेने के फैसले से सबको चौंका दिया था. मई 2018 में संन्यास ले चुके डिविलियर्स ने दो साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. उन्होंने बाद में बताया कि उन्होंने पिछले साल 50 ओवरों का विश्व कप खेलने की पेशकश की थी लेकिन राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने ठुकरा दी.

Also Read: आजादी से पहले भारतीय क्रिकेटर ने खेली थी ऐसी पारी जिसने अंग्रेजों से छीन लिया था जीत

मालूम हो कि पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच मार्क बाउचर ने संकेत दिए थे कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए एबी डीविलियर्स की दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम में वापसी हो सकती है. वहीं, आईपीएल 2021 के एक मैच के दौरान उनकी योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर, डिविलियर्स ने कहा था: “दक्षिण अफ्रीका के लिए फिर से खेलना शानदार होगा, मैं आईपीएल के अंत में बाउचर के साथ बात करूंगा – पिछले साल उन्होंने मुझसे पूछा था कि क्या मैं दिलचस्पी है और मैंने कहा ‘बिल्कुल’.

बता दें कि इस सीजन में आरसीबी के लिए नंबर 5 पर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के बावजूद, डिविलियर्स अपनी तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में शामिल है. उन्होंने 6 पारियों में 51.75 की औसत और 164.28 की स्ट्राइक-रेट से 207 रन बनाए है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान एबी डीविलियर्स दमदार बल्‍लेबाज हैं और आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में से एक माने जाते हैं. एबी डीविलियर्स ने एक बल्‍लेबाज और कप्‍तान के रूप में दक्षिण अफ्रीका को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया था.

Exit mobile version