16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बताया कि आखिर क्यों केविन पीटरसन से जलते थे इंग्लैंड के खिलाड़ी

पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने दावा किया है कि इंग्लैंड के अधिकांश खिलाड़ी अपने पूर्व साथी केविन पीटरसन से जलते थे क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें ‘शानदार करार' मिला था.

पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने दावा किया है कि इंग्लैंड के अधिकांश खिलाड़ी अपने पूर्व साथी केविन पीटरसन से जलते थे क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें ‘शानदार करार’ मिला था. अब क्रिकेट को अलविदा कह चुके पीटरसन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2009 में 9 . 8 करोड़ रूपये में खरीदा था. वॉन ने ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ से कहा,‘‘ लोग बहुत जलते थे. खिलाड़ी अब इसका खंडन करेंगे लेकिन उस समय ऐसा था. ” पीटरसन का तत्कालीन कप्तान एंड्रयू स्ट्रास से मतभेद भी हुआ था क्योंकि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने की अनुमति नहीं दे रहा था.

वॉन ने कहा कि मतभेदों की शुरूआत आईपीएल को लेकर ही हुई थी. उन्होंने कहा कि पीटरसन का मानना था कि आईपीएल खेलकर बेहतरीन वनडे टीम बनाई जा सकती है. उन्होंने कहा ,‘‘वह कहता था कि वह इसलिए खेलना चाहता है क्योंकि इससे दुनिया के शीर्ष वनडे खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा और अपना खेल बेहतर होगा. ” उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ियों का हालांकि मानना था कि वह पैसे के लिए खेलना चाहता है. उन्होंने कहा ,‘‘उनका कहना था कि वह सिर्फ पैसा कमाना चाहता है. उसे बड़ा अनुबंध मिला था जबकि बाकियों को नहीं.

आपको बता दें कि केविन आईपीएल रिकॉर्ड शानदार रहा है उन्होंने आईपीएल के 36 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 37.07 की औसत से बेहतरीन 10001 रन बनाएं हैं, जिसमें एक शतक और 4 अर्द्धशतक शामिल हैं, वो आईपीएल के सिर्फ 5 सीजन ही खेल पाए हैं. आईपीएल में केविन का उच्चतम स्कोर 103 रन है, आईपीएल 2012 का सीजन उनके लिए शानदार रहा था जिसमें उन्होंने 8 मैचों में 61 की औसत से 305 रन बनाएं थे. यही वो सीजन जिसमें वो अपने आईपीएल करियर की बेहतरीन पारी खेली थी.

हालांकि आईपीएल में उनके गेंदबाजी कोई खासा प्रभावित नहीं किया है उन्होंने आईपीएल में 36 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ 7 विकेट ही अपने नाम किये हैं, जिसमें उनका बेस्ट 31 रन देकर 2 विकेट रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें