‘कोहली होते तो भारत नहीं हारता…’, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने रोहित पर कसा तंज

भारतीय टीम, इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारत को सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रोहित की कप्तानी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोहली टीम का नेतृत्व कर रहे होते तो भारत पहला मैच नहीं हारता.

By Vaibhaw Vikram | February 1, 2024 10:22 AM

भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम को सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा लगातार आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं. हार के बाद  मैदान पर कई फैसलों के लिए रोहित के नेतृत्व कौशल को दोषी ठहराया गया. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रोहित की कप्तानी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोहली अभी भी टीम का नेतृत्व कर रहे होते तो भारतीय श्रृंखला का पहला मैच नहीं हारता. वॉन की यह टिप्पणी तब आई जब कई अन्य पूर्व क्रिकेटरों ने भी रोहित की कप्तानी की आलोचना की. बता दें, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए खुद को पहले दो मुकाबलों से टीम से बाहर रखा है. वह अगले तीन मुकाबले में टीम के साथ रहेंगे या नहीं इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.

Also Read: IND vs ENG 2nd Test: हरभजन सिंह ने टीम की प्लेइंग 11 को लेकर दिया सुझाव, जानें क्या कहा
विराट कोहली की कप्तानी को बहुत मिस किया: माइकल वॉन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रोहित की कप्तानी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोहली अभी भी टीम का नेतृत्व कर रहे होते तो भारतीय श्रृंखला का पहला मैच नहीं हारता. वॉन ने अपने यूट्यूब  चैनल ‘क्लब प्रेयरी फायर’ के माध्यम से कहा, ‘मैंने टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की कप्तानी को बहुत मिस किया. उस हफ्ते अगर विराट कप्तानी करते रहते तो उनकी कप्तानी में भारत मैच नहीं हारता. रोहित एक दिग्गज और महान खिलाड़ी हैं. लेकिन मुझे लगा कि उन्होंने पूरी तरह से स्विच ऑफ कर दिया है.’ इससे पहले, द टेलीग्राफ के लिए एक कॉलम में, वॉन ने रोहित की कप्तानी को ‘बहुत, बहुत औसत’ करार दिया था और उनकी फील्ड सेटिंग, गेंदबाजी में बदलाव और मैदान पर निर्णय लेने पर सवाल उठाए थे.

Also Read: इन 10 क्रिकेटरों के पास रांची नगर निगम के सालाना बजट से दोगुना पैसा
रोहित शर्मा टेस्ट में फेल

रोहित शर्मा ने साल 2022 में विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय टीम की टेस्ट कमान संभाली थी. उसके बाद से रोहित शर्मा ने कुल 11 टेस्ट मैचों में से 6 में जीत हासिल की है. जबकि उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने तीन मैच गंवाए हैं. इन तीन में से दो हार भारतीय सरजमीं पर मिली है. जबकि विराट कोहली को अपने आठ साल के टेस्ट कप्तानी करियर में भारतीय सरजमीं पर खेले 31 टेस्ट मैचों में से केवल दो मैच में हार मिली थी. वहीं रोहित शर्मा को केवल दो सालों में ही भारतीय सरजमीं पर दो टेस्ट हार झेलनी पड़ी है. यह अपने आप में एक शर्मनाक रिकॉर्ड है.

Also Read: सचिन तेंदुलकर को खाता खोलने में लगे थे तीन मैच, खुद ही किया बड़ा खुलासा

Next Article

Exit mobile version