19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी को संन्यास की सलाह देने वालों को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का जवाब, कहा- उनके जैसा खिलाड़ी पीढ़ी में एक बार पैदा होता है

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने धौनी को सन्यास की सलाह देने वालों को करारा जवाब दिया है और उनके समर्थन में उतर आए हैं.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने धौनी को सन्यास की सलाह देने वालों को करारा जवाब दिया है और उनके समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने शनिवार को कहा कि महेंद्र सिंह धौनी जैसा क्रिकेटर एक पीढ़ी में एक बार आता है और इसलिए उस पर ‘संन्यास का दबाव बनाने’ वालों को एहतियात बरतनी चाहिेए. हुसैन का मानना है कि भारत का यह पूर्व कप्तान अभी भी भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दे सकता है.

उन्होंने स्टार स्पोटर्स पर ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ शो में कहा,‘‘ धौनी के जाने के बाद उसके जैसा कोई नहीं मिलेगा. उस पर संन्यास का दबाव बनाना सही नहीं है. सिर्फ धौनी को पता है कि वह किस स्थिति में हैं. आखिर में चयनकर्ताओं को फैसला लेना है और खिलाड़ी मौका मिलने पर खेलते हैं. ” धौनी ने आखिरी बार जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में खेला था. उसके बाद से उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. सुनील गावस्कर और कपिल देव जैसे पूर्व दिग्गजों ने साफ तौर पर कहा है कि इतने लंबे ब्रेक के बाद उनके लिए वापसी करना मुश्किल होगा.

लेकिन हुसैन उनकी राय से इत्तेफाक नहीं रखते. उन्होंने कहा ,‘‘ क्या एम एस धौनी अभी भी भारतीय टीम को कुछ दे सकते हैं. मेरा मानना है कि बहुत कुछ. ” उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि विश्व कप के दौरान धौनी कुछ मौकों पर चूक गए जब वह पारी की रफ्तार नहीं बढ़ा सके. यह शो शनिवार को शाम सात बजे प्रसारित किया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले विरेन्द्र सहवाग ने धौनी के बारे में बात करते हुए कहा था कि उनकी टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है.

उन्होंने कहा था कि जब चयनकर्ता किसी खिलाड़ी को छोड़ कर आगे बढ़ जाते हैं तो आम तौर पर उसकी वापसी बहुत मुश्किल होती है.

अगर यह मान लिया जाए कि वह आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर देते हैं तो वह टीम इंडिया में किसकी जगह लेंगे. उनकी जगह आए ऋषभ पंत और अभी विकेटकीपिंग कर रहे लोकेश राहुल को हटा कर उनकी जगह ले पाना तो उनके लिए अब लगभग असंभव है. खास कर राहुल का जैसा प्रदर्शन है, उसे देखते हुए धोनी को उनकी जगह लेने की बात भी नहीं सोची जा सकती.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें