भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने नीलामी में सबसे महंगे विदेशी गेंदबाजों की सूची बनायी
आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी की तिथि नजदीक आती जा रही है. इस बीच पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने पांच सबसे महंगे विदेशी गेंदबाजों का नाम लिया है. उन्होंने कारण भी बताया है कि इन गेंदबाजों को फ्रेंचाइजी ज्यादा कीमतों पर क्यों टीम में शामिल करना चाहेगी.
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 से पहले मेगा नीलामी 12-13 फरवरी को होगी. टूर्नामेंट में लखनऊ (सुपर जायंट्स) और अहमदाबाद से दो नयी टीमों के आने के कारण इस साल के आयोजन का महत्व और बढ़ गया है. बेंगलुरु में होने वाली मेगा नीलामी के लिए कुल 590 खिलाड़ियों की अंतिम सूची बनायी गयी है. जैसे-जैसे मेगा नीलामी की तारीख नजदीक आ रही है, संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा भी तेज हो गई है.
आकाश चोपड़ा ने बताया नाम
अपने आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने नीलामी में सबसे महंगे विदेशी गेंदबाजों के लिए पांच नामों के बारे में चर्चा की है. जहां कगिसो रबाडा और ट्रेंट बोल्ट दोनों मार्की खिलाड़ी शीर्ष दो स्थानों पर काबिज हैं, वहीं श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा चोपड़ा की तीसरी पसंद हैं.
Also Read: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कैगिसो रबाडा टीम से बाहर, दक्षिण अफ्रीकी दस्ते में अब हैं ये खिलाड़ी
2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
श्रीलंकाई स्पिनर हसरंगा ने 2021 संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का प्रतिनिधित्व किया था. लेकिन रिलीज होने से पहले केवल दो गेम खेले. हसरंगा ने 2021 में दक्षिण अफ्रीका के जबरेज शम्सी के साथ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. हसरंगा ने आईपीएल की मेगा नीमाली में अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये निर्धारित किया है.
हसरंगा की जमकर की तारीफ
चोपड़ा ने कहा कि यह एक आउट-ऑफ-द-बॉक्स पिक है. अगर मैं नीलामी की मेज पर बैठा होता, तो मैं वानिंदु हसरंगा के लिए जाता. वह स्पिन का शानदार खिलाड़ी है, वह आपका चार ओवर का बैंक है. वह बीच में आकर चार ओवर फेंकेंगे. वह नयी गेंद से गेंदबाजी भी कर सकते हैं. आरसीबी ने उन्हें सस्ते में खरीदा लेकिन उन्होंने उनका इस्तेमाल नहीं किया.
Also Read: विराट कोहली ने कैसिगो रबाडा के बाउंसर पर जड़ा शानदार छक्का, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
हसरंगा एक अच्छे ऑलराउंडर
चोपड़ा ने कहा कि फ्रेंचाइजी को उस पर खर्च करना चाहिए. 4-5 करोड़ के लिए, वह एक अच्छा विदेशी विकल्प होगा. वह एक गेंदबाज, एक बल्लेबाज, एक क्षेत्ररक्षक है. उनमें टी-20 क्रिकेट में सफल होने का मिजाज है. मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि अगर किसी ने नीलामी की रणनीति बनाई है और हसरंगा का नाम सही समय पर आता है, तो उस पर पैसा खर्च होना चाहिए.
दुष्यंथा चमीरा भी शानदार गेंदबाज
चोपड़ा ने श्रीलंका के दुष्मंथा चमीरा को एक और आसान नीलामी पिक के रूप में नामित किया और उन्हें अंडररेटेड खिलाड़ी कहा. उन्होंने कहा कि दुष्मंथा चमीरा एक और खिलाड़ी हैं. वह कम आंका गया है. मुझे नहीं पता कि ऐसा इसलिए है क्योंकि वह श्रीलंका के लिए खेलता है. यहां आधे कोच ऑस्ट्रेलियाई हैं, इसलिए वे रिले मेरेडिथ, झे रिचर्डसन, काइल जैमीसन आदि जैसे अपने खिलाड़ियों के लिए जाते हैं. वानिंदु हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा जैसे खिलाड़ियों को रोमांचक संभावनाओं के रूप में नहीं देखा जाता है, जो दुखद है.