24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vinod Kambli: पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली के खिलाफ FIR दर्ज, पत्नी ने लगाया मारपीट का आरोप

Vinod Kambli Controversy: पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में उनकी पत्नी एंड्रिया की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. उसकी शिकायत में कहा गया है कि उसने कथित रूप से दुर्व्यवहार किया और शराब के नशे में उसकी पिटाई की.

Vinod Kambli FIR: पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली के खिलाफ उनकी पत्नी ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. पत्नी उनके खिलाफ शराब के नशे में कथित रूप से गाली देने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. कांबली की पत्नी की शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ IPC की धारा 324 और 504 के तहत मामला दर्ज किया है. कांबली को अरेस्ट भी किया जा सकता है.

नशे में चूर पत्नी के साथ की मारपीट

दरअसल, विनोद कांबली की पत्नी ने आरोप ने लगाया है कि कांबली ने उनपर कुकिंग पैन का हैंडल फेंका, जिसके चलते उसके सिर पर चोट भी लगी. कांबली की पत्नी के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार दोपहर 1 बजे से 1.30 बजे के बीच हुई, जब कांबली कथित तौर पर शराब के नशे में बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर पहुंचे और अपनी पत्नी को गालियां दीं. इसके बाद वह दौड़कर किचन में गया और कुकिंग पैन का हैंडल लेकर मेरी तरफ फेंक दिया. बता दें कि पूर्व क्रिकेटर और उनकी पत्नी के बीच झगड़े का गवाह उनका 12 साल का बेटा बना है, जो ये सब देख डरा-सहमा था. 


पहले भी विवादों में घिर चुके हैं कांबली

पुलिस के मुताबिक विनोद कांबली के खिलाफ IPC की धारा 324 और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है. कांबली की वाइफ एंड्रिया ने पुलिस से अपनी शिकायत में कहा, ‘वह मुझे डराते-धमकाते हैं. मुझे और मेरे बच्चे को गालियां देते हैं, यहां तक कि मारते भी हैं. कुकिंग पैन से मारने के बाद उन्होंने हमें बल्ले से भी पीटा.’ बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं जब कांबली को लेकर मामला पुलिस तक पहुंचा है. इससे पहले भी वे विवादों में कई बार फंसे हैं. विनोद कांबली को इससे पहले बीते साल फरवरी में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. तब उन्होंने शराब के नशे में अपनी गाड़ी से एक दूसरी गाड़ी को टक्कर मार दी थी.

Also Read: Asia Cup 2023: पाकिस्तान में नहीं होगा एशिया कप, ये देश कर सकता है मेजबानी, मार्च में होगा फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें