Vinod Kambli: पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली पर पत्नी ने लगाया मारपीट का आरोप, जांच के लिए घर पहुंची पुलिस

Vinod Kambli Controversy: पत्नी एंड्रिया हेविट ने आरोप लगाया है कि विनोद कांबली ने फ्लैट में उनके साथ नशे की हालत में मारपीट और गाली-गलौज की. पत्नी के आरोपों के बाद पुलिस ने विनोद से बयान दर्ज कराने को कहा है.

By Sanjeet Kumar | February 5, 2023 5:08 PM

Vinod Kambli wife Andrea Hewitt FIR: पूर्व भारतीय क्रिकेट विनोद कांबली एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. उनकी पत्नी एंड्रिया हेविट ने कथित रूप से गाली देने और मारपीट करने के आरोप में मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूर्व क्रिकेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पत्नी का कहना है कि विनोद कांबली ने फ्लैट में उनके साथ नशे की हालत में मारपीट और गाली-गलौज की. पत्नी की शिकायतों के आधार पर मुंबई पुलिस ने कांबली पर IPC की धारा 324 और 504 के तहत मामला दर्ज किया. जिसके बाद मुंबई पुलिस विनोद कांबली के घर पहुंची और स्टेशन आने के लिए नोटिस दिया है.

पत्नी को कुकिंग पैन का हैंडल से मारा

पत्नी एंड्रिया हेविट ने आरोप ने लगाया है कि विनोद कांबली ने उनपर कुकिंग पैन का हैंडल फेंका, जिसके चलते उसके सिर पर चोट भी लगी. उनके मुताबिक, यह घटना शुक्रवार दोपहर 1 बजे से 1.30 बजे के बीच हुई, जब कांबली कथित तौर पर शराब के नशे में बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर पहुंचे और अपनी पत्नी को गालियां दीं. इसके बाद वह दौड़कर किचन में गया और कुकिंग पैन का हैंडल लेकर मेरी तरफ फेंक दिया. बांद्रा पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पुलिस के पास आने से पहले कांबली की पत्नी ने अपना भाभा अस्पताल में इलाज करवाया.


पुलिस दर्ज करेगी बयान

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर और उनकी पत्नी के बीच झगड़े का गवाह उनका 12 साल का बेटा बना है, जो ये सब देख डरा-सहमा था. पत्नी के घरेलू हिंसा के आरोपों के बाद पुलिस ने विनोद कांबली को अपना बयान दर्ज करवाने को कहा है. बांद्र पुलिस ने कांबली को CrPC की धारा 41ए का नोटिस देने गई है. पुलिस ने उन्हें एक या दो दिन में पुलिस स्टेशन बयान रिकॉर्ड करवाने के लिए बुलाया है. हालांकि अभी इस घटना में किसी तरह कि गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

Also Read: Jaipur Mahakhel में बोले PM मोदी, खेल के मैदान से कोई खिलाड़ी खाली हाथ नहीं लौटता

Next Article

Exit mobile version