23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को खेल मंत्रालय ने बनाया मिशन ओलंपिक सेल का सदस्य

खेल मंत्रालय ने ओलंपिक में भारत की प्रगति में तेजी लाने के लिए मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) में पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीटों की संख्या दोगुनी की है. पूर्व एथलीट भारत की ओलंपिक की तैयारी को आगे बढ़ायेंगे. मिशन ओलंपिक प्रकोष्ठ को नया रूप दिया गया है.

नयी दिल्ली : दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी बाईचुंग भूटिया और लंबी कूद की स्टार एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज उन सात पूर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें 2024 पेरिस ओलंपिक को देखते हुए गुरुवार को मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) में शामिल किया गया. भारत की नजरें तोक्यो ओलंपिक की सफलता को आगे बढ़ाते हुए पेरिस 2024 में बेहतर प्रदर्शन करने पर टिकी हैं. एमओसी खेल मंत्रालय की पहल टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के जरिए भारत की ओलंपिक तैयारियों को आगे बढ़ाता है.

Also Read: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा को पीएम मोदी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बच्चों को देंगे फिटनेस टिप्स

एमओसी में जिन नये सदस्यों को शामिल किया गया है उनमें राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह, दिग्गज राइफल निशानेबाज अंजलि भागवत, पूर्व हॉकी कप्तान और ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट के सीईओ वीरेन रासकिन्हा, बैडमिंटन खिलाड़ी तृप्ति मुरगुंडे और टेबल टेनिस खिलाड़ी मोनालिसा मेहता शामिल हैं. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले ओलंपिक चक्र से मिले अनुभव के आधार पर यह फैसला किया गया.

ठाकुर ने कहा कि निवर्तमान एमओसी में शामिल पूर्व खिलाड़ियों के सुझाव ने तोक्यो 2020 ओलंपिक में हिस्सा लेने और सात पदक जीतने तथा पैरालंपिक खेलों में 19 पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने में अहम भूमिका निभायी. ओलंपियन सेलर और खेल विज्ञान विशेषज्ञ मालव श्रॉफ एमओसी में बन रहेंगे जिसके अध्यक्ष साइ महानिदेशक संदीप प्रधान होंगे.

Also Read: IND vs NZ Test: विराट कोहली के प्लेइंग XI में आने से इन दो खिलाड़ियों को जाना पड़ सकता है बाहर

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले सुमारिवाला और टॉप्स सीईओ कोमोडोर पुष्पेंद्र गर्ग एमओसी में शामिल अन्य पूर्व खिलाड़ी हैं. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अजय सिंह और बृज भूषण शरण सिंह क्रमश: भारतीय तीरंदाजी संघ, भारतीय मुक्केबाजी महासंघ और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष होने के कारण एमओसी का हिस्सा होंगे.

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने एमओसी का गठन किया है जिससे कि टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत वित्तीय सहायता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जा सके. एमओसी इसके अलावा टॉप्स सहायता पाने वाले खिलाड़ियों, कोच, ट्रेनिंग संस्थानों के चयन, उन्हें बाहर करने और बरकरार रखने पर भी काम करता है. भारतीय दल ने तोक्यो ओलंपिक में एथलेटिक्स में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक सहित रिकॉर्ड सात पदक जीते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें