पूर्व पाक स्पिनर का पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा पर बड़ा आरोप, कहा- उन्होंने झूठ बोला, प्रशंसकों को धोखा दिया

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. रावलपिंडी में एक सुस्त पिच देखने को मिली. इसको लेकर पाकिस्तान में काफी आलोचना हो रही है. पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा को जमकर तलाड़ लगायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2022 12:46 PM
an image

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी टेस्ट के दौरान की पिच काफी सवालों के घेरे में आ गयी है. पिंडी क्रिकेट स्टेडियम की सतह, जिसे आमतौर पर परिणाम वाले पिच के रूप में जाना जाता है. लेकिन पहले टेस्ट मैच का ड्रॉ होना कई सवाल खड़े करता है. दोनों टीमें पांच दिनों में अपनी दोनों पारियां भी नहीं खेल पायी. इसे एक सुस्त ड्रॉ कहा जार हा है. पांच दिनों के दौरान केवल 14 विकेट गिरे, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने केवल चार विकेट लिए.

पिच को लेकर काफी बवाल

बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने पहले टेस्ट में पिच पर एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वे तेज या उछाल वाली पिच ​​तैयार नहीं कर सकते हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए परिस्थितियों को और अधिक अनुकूल बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं प्रशंसकों की हताशा को समझता हूं और यह बहुत अच्छा होता अगर इस टेस्ट मैच में कोई परिणाम होता. रमीज राजा ने कहा कि लेकिन याद रखें कि यह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज है और अभी काफी क्रिकेट खेलना बाकी है.

Also Read: Pak vs Aus Semi-Final: रमीज राजा ने दिया बाबर आजम को टिप्स, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान को बताया मजबूत
पीसीबी अध्यक्ष का बयान 

राजा ने कहा कि हम इसके लिए तेज या उछाल वाली पिच नहीं बना सकते और परिस्थितियों को ऑस्ट्रेलिया की गोद में नहीं डाल सकते. यह महत्वपूर्ण है कि जब हम घर पर खेलें तो हम अपनी ताकत के अनुसार खेलें. पीसीबी अध्यक्ष के बयान को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है और पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने रमिज राजा पर यह कहते हुए बड़ा आरोप लगाया है कि उन्होंने प्रशंसकों को धोखा दिया है.

कनेरिया ने जमकर साधा निशाना 

कनेरिया ने कहा कि रमीज राजा ने आज जो कहा वह एक वाहियात बहाने के अलावा और कुछ नहीं था और उसी के साथ उन्होंने पाकिस्तानी प्रशंसकों को गुमराह किया है. उन्होंने झूठ बोला है और प्रशंसकों को धोखा दिया है. ठीक है, वह अपने बेटे की शादी में व्यस्त थे. वह शादी में शामिल हुए लेकिन फिर देखा कि डेड विकेट को लेकर काफी शोर है. टेस्ट ने काफी सुर्खियां बटोरी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया इतने सालों बाद पाकिस्तान का दौरा कर रहा था, लेकिन उन्होंने उसके लिए कौन सा विकेट दिया?.

Also Read: दानिश कनेरिया एक बार फिर नए आरोपों के साथ पीसीबी पर बरसे
बाबर आजम को कमजोर कप्तान बताया

कनेरिया ने बाबर आजम पर भी हमला बोला और उन्हें कमजोर कप्तान करार दिया. उन्होंने कहा कि तुम किससे डरते थे? आपके पास गेंदबाज थे, लेकिन आपने उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया. आपके पास एक कमजोर कप्तान है जो टीम का नेतृत्व करते हुए आक्रामक नहीं हो सकता. यह एक ऐसा विकेट था कि इस उम्र में भी रमीज राजा ने इस पर रन बना सकते थे.

Exit mobile version