आईएमएफ का कर्ज चुकाने के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने मांगी भीख, कहा- मुल्क के लिए है जरूरी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद अपने मुल्क कर्ज से मुक्ति दिलाने के लिए एक बीड़ा उठाया.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद अपने मुल्क को कर्ज से मुक्ति दिलाने के लिए एक बीड़ा उठाया है और इसके लिए उन्होंने लोगों से अपील की है कि उनका सहयोग करें. उन्होंने कहा है कि वो पाकिस्तान का कर्ज उतारने के लिए एक बैंक अकाउंट खोलने जा रहे हैं. जिसमें उन्होंने अपने अवाम से आह्वान करते हुए कहा है कि हर माह लोग इसमें अपने सामर्थ्य के अनुसार पैसा डाले, ये मुल्क के लिए जरूरी है.
ये बातें उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम वीडियो के जरिये कहा. उन्होंने कहा कि मैं आपसे इस मुल्क के लिए भीख मांगने जा रहा हूं. क्योंकि सब लोगों ने इस मुल्क को लूटने का काम किया. वो जल्द ही नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान में एक खाता खोलेंगे. जिसमें लोग पैसा जमा करें ताकि हम इस मुल्क को आईएमएफ़ के कर्ज से मुक्ति दिला सकें. मियांदाद ने कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय बैंक खाता होगा.
پوری دنیا میں پاکستانی بھائیوں سے اپیل: پاکستان کا قرضہ ہم عوام کو مل کر ہی اتارنا ہوگا، پاکستان کا قرض اتارنے میں میری مدد کریں، ویڈیو مکمل ملاحظہ فرمائیں.#Debt #JavedMiandad #LoanFreePakistan pic.twitter.com/tlZGTt9eed
— Javed Miandad 🇵🇰 (@I_JavedMiandad) May 8, 2020
ये खाता मेरे नाम से होगा जिसमें एक पैसे का भी गलत इस्तेमाल नहीं होने वाला है. इस पैसे से वो आईएमएफ़ का पाकिस्तान पर से कर्ज उतारेंगे. मैं आपसे एक ही बार में पैसे नहीं देने के लिए कह रहा हूँ. मैं आपसे दो डॉलर, 1 डॉलर या 10 डॉलर जितना आपसे बन पड़े हर महीने इसमें सहयोग करें. ये भीख नहीं बल्कि एक चैरिटी है. अगर पाकिस्तान और लोन लेने के लिए आईएमएफ़ के पास जाता है तो वो उनसे न्यूक्लियर पावर ले लेगा.
उन्होंने कहा कि पहले भी इस तरह की फंडिंग हो चुकी है तो अब देश का कर्ज फंडिंग के जरिये क्यों नहीं चुका सकते. आपको बता दें कि पाकिस्तान को कोरोना काल में आईएमएफ़ ने इस महामारी से निपटने के लिए 1.39 अरब डॉलर का कर्ज दिया है जिसकी जानकारी स्टेट बैंक ऑफ पकिस्तान ने अपने ट्विटर अकाउंट का जरिये दी थी.