पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर ने चहल को बताया विश्व का शीर्ष लेग स्पिनर, दिया ये खास सुझाव

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर मुश्ताक अहमद का मानना है कि युजवेंद्र चहल इस समय विश्व क्रिकेट के शीर्ष लेग स्पिनरों में से है

By Sameer Oraon | May 4, 2020 3:39 PM

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर मुश्ताक अहमद का मानना है कि युजवेंद्र चहल इस समय विश्व क्रिकेट के शीर्ष लेग स्पिनरों में से है लेकिन क्रीज का बेहतर इस्तेमाल करके वह और प्रभावी हो सकता है. दुनिया भर में कोचिंग कर चुके अहमद इस समय अपनी टीम के सलाहकार हैं. उन्होंने कहा कि सीमित ओवरों के प्रारूप में बीच के ओवरों में विकेट लेने की क्षमता से चहल और कुलदीप यादव भारत के लिए मैच का पासा पलटने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने पीटीआई से कहा ,‘‘ चहल बहुत अच्छा गेंदबाज है लेकिन क्रीज का बेहतर इस्तेमाल कर सकता है. वह कुछ मौकों पर क्रीज से बाहर जा सकता है. पिच को समझने की चतुराई होनी चाहिए.

सपाट पिच पर सीधे स्टम्प पर गेंद डाली जा सकती है. ” उन्होंने कहा ,‘‘गेंद ग्रिप ले रही है तो क्रीज के बाहर भी जा सकते हैं ताकि बल्लेबाजों को परेशानी हो. ऐसे में आपकी गुगली भी उतना टर्न नहीं लेगी जितना बल्लेबाज सोचते होंगे और आपको विकेट मिल जाएगी ” अहमद ने कहा कि चहल और यादव को विकेट के पीछे से पूर्व कप्तान एम एस धौनी से मिलने वाली सलाह का काफी फायदा मिला है.

उन्होंने कहा ,‘‘ आपको बल्लेबाज से एक कदम आगे रहना होगा. बल्लेबाज की क्षमता के अनुरूप फील्ड पोजिशन होनी चाहिए. मैं हमेशा कहता हूं कि आक्रमण गेंद से नहीं, फील्डर से करो. यह समझ में आने पर हमेशा सफलता मिलेगी .” उन्होंने कहा ,‘‘ भारत अपने गेंदबाजों के सही इस्तेमाल से ही विश्व क्रिकेट में ताकत बन गया है. धौनी को इसमें महारत हासिल है कि अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल कैसे करना है और अब विराट कोहली है. ” अहमद ने चहल के अलावा आस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा और पाकिस्तान के शादाब खान को इस समय सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में से एक बताया.

आपको बता दें कि महल और कुलदीप हमेशा से ही कप्तान धौनी की तारीफ करते आए हैं कई मौकों पर कुलदीप ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि धौनी के विकेट के पीछे रहने से काम आसान हो जाता है. क्योंकि 50 प्रतिशत तो काम खुद धौनी कर देते हैं. कल ही चहल ने एक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा था कि वो विकेट के पीछे धौनी के तिल्ली बुलाने को लेकर बहुत मिस कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version