22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ आज 3 टी क्रिकेट के दौरान करेंगे ब्लैक लाइव्स मैटर का समर्थन

ग्रीम स्मिथ सेंचुरियन में 3टीसी सालिडैरिटी कप के दौरान खिलाड़ियों और स्टाफ के साथ एक घुटने के बल खड़े होकर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर' (बीएलएम) अभियान का समर्थन करेंगे.

पूर्व कप्तान और सीएसए के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ सेंचुरियन में 3टीसी सालिडैरिटी कप के दौरान खिलाड़ियों और स्टाफ के साथ एक घुटने के बल खड़े होकर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ (बीएलएम) अभियान का समर्थन करेंगे. स्मिथ ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय टीम के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी का बीएलएम अभियान में समर्थन किया था.

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के क्रिकेट निदेशक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान, टीम के साथी, पिता, भाई, दोस्त और सबसे अहम दक्षिण अफ्रीका के साथी के तौर पर मुझे गर्व है कि मैं इस बेहद महत्वपूर्ण अभियान का समर्थन करता हूं. इस विषय में तटस्थता की कोई जगह नहीं है. ” उन्होंने लिखा, ‘‘मैं लुंगी एनगिडी और दुनिया भर में हमारे भाईयों और बहनों के साथ हूं. मैं कल 3टीसी में टीम के साथ घुटने के बल खड़ा होऊंगा. ”

गौरतलब है कि अभी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी ने भी ये आरोप था कि उनके साथ भी अफ्रीकी टीम के कुछ खिलाड़ी भेदभाव करते थे और उनके साथ बैठकर करके खाना नहीं खाना चाहते थे. उन्होंने कहा था कि साथी खिलाड़ी मेरे सामने योजना बनाते थे लेकिन मुझे उस योजना में शामिल नहीं करते थे. ये मामला तब शुरू हुआ था जब अमेरिका में एक श्वेत पुलिस वाले ने एक अश्वेत व्यक्ति को घुटनों से गर्दन को दबाकर जान से मार दिया था.

जिसके बाद लोग उनके समर्थन में सड़कों पर उतर आए थे, अभी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अपने जर्सी में ब्लैक लिव्स मैटर का लोगो लगा कर इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे हैं. कई खिलड़ियों ने ये भी कहा था कि आईपीएल के दौरान भी हमें ऐसे नस्लभेदी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा है.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें