20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज ने विराट कोहली की जमकर की तारीफ, रवींद्र जडेजा को लेकर कह दी बड़ी बात

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीमों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. भारत ने भी एक मजबूत टीम चुनी है. रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे. जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. भारत को सबसे बड़ा झटका रवींद्र जडेजा के रूप में लगा है, जो एशिया कप में चोटिल होने के बाद बाहर हो गये हैं.

श्रीलंका के अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने रवींद्र जडेजा के चोटिल होने को भारत के लिए करारा झटका बताया लेकिन विराट कोहली के आगामी टी20 विश्व कप से पहले फॉर्म में वापसी को शुभ संकेत करार दिया. जडेजा एशिया कप के दौरान चोटिल हो गये थे जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्वकप की 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाये.

हार्दिक पांड्या होंगे मुख्य ऑलराउंडर

महेला जयवर्धने ने ‘आईसीसी रिव्यु’ में कहा, ‘यह एक चुनौती है. उन्होंने उन्हें (जडेजा को) नंबर पांच पर अच्छी तरह से फिट कर दिया था. वह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था तथा वह और हार्दिक पंड्या शीर्ष छह बल्लेबाजों में शामिल होकर ऑलराउंडर विकल्प उपलब्ध करा रहे थे जिससे भारत के बल्लेबाजी क्रम में अधिक लचीलापन था.’ उन्होंने कहा, ‘यह उनके लिए मुश्किल भरा होगा और संभव है उनके लिए बाएं हाथ के एक बल्लेबाज का नहीं होना चिंता का विषय होगा.

Also Read: चेतन सकारिया ने की रवींद्र जडेजा के स्टाइल की नकल, जल्द स्वस्थ होने की कामना की, देखें VIDEO
रवींद्र जडेजा का बाहर होना बड़ा झटका

जयवर्धने ने कहा कि चयनकर्ताओं ने पांचवें या चौथे नंबर पर बाएं हाथ के बल्लेबाज को रखने के लिए दिनेश कार्तिक को बाहर करके ऋषभ पंत को यह जिम्मेदारी सौंपी. विश्वकप में जाने से पहले उन्हें इन चीजों से निपटना होगा.’ जयवर्धने ने कहा, ‘लेकिन जडेजा का नहीं होना और उनकी फॉर्म को देखते हुए यह भारत के लिए बहुत बड़ा नुकसान है.’ जयवर्धने ने हालांकि कहा कि भारत के लिए स्टार बल्लेबाज कोहली का फॉर्म में वापसी करना शुभ संकेत है.

फॉर्म में वापस लौटे कोहली

कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए जो उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71वां शतक है. इस शतक के लिए उन्होंने 1020 दिन का इंतजार किया. उन्होंने कहा, ‘उनके पास आत्मविश्वास हासिल करने के लिए बड़ा स्कोर नहीं था. वह पिछले 12 महीनों में मामूली चोटों से भी परेशान रहे और उन्हें विश्राम दिया गया. भारत अपने खिलाड़ियों को विश्राम देता रहा है, ऐसे में प्रदर्शन में निरंतरता नहीं होना भी मुश्किलें पैदा करता है.’

Also Read: Virat Kohli: T20 वर्ल्ड कप से पहले यूं छुट्टियां मना रहे विराट कोहली, पत्नि अनुष्का संग शेयर की तस्वीरें
बुमराह की वापसी से टीम मजबूत

जयवर्धने ने कहा, ‘उन्हें (कोहली) इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा लगा. हम सभी चाहते हैं कि विश्वकप में यह बेहतरीन खिलाड़ी अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रहे और विश्वकप इसका हकदार भी है. इस स्तर पर हर कोई एक दूसरे पर हावी होना चाहता है. ऑस्ट्रेलिया में विश्वकप रोमांचक होगा.’ जयवर्धने ने कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी से भी भारत को मजबूती मिली है. उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर एशिया कप में जसप्रीत की अनुपस्थिति भी एक कारक थी. उनकी उपस्थिति बड़ा अंतर पैदा करती है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें