23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट के गलियारों से लेकर टेनिस के कोर्ट तक, सुशांत के निधन पर स्टार खिलाड़ियों ने कुछ ऐसी दी प्रतिक्रिया

सुशात के निधन पर स्टार खिलाडियों ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की है, आईए जानते हैं किस खिलाड़ी ने क्या कहा

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का किरदार बखूबी पर्दे पर उतारने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने की खबर से खेल जगत भी सदमे में आ गया और कोई भी खिलाड़ी इस खबर पर विश्वास नहीं कर पा रहा कि इतना जिंदादिल इंसान ऐसा कदम उठा सकता है.

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह 34 वर्ष के थे. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया, ‘‘सुशांत सिंह राजपूत के बारे में सुनकर काफी सदमे में हूं. इस खबर को स्वीकार करना मुश्किल है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, उनके परिवार और दोस्तों को ताकत दे. ”

महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘सुशांत सिंह राजपूत के जाने की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं. इतना युवा और इतना प्रतिभाशाली अभिनेता. उसके परिवार और मित्रों को मेरी संवेदनायें. उसकी आत्मा को शांति मिले. ” भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने धोनी और सुशांत की फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘‘सुशांत सिंह राजपूत के इस तरह अचानक चले जाने से स्तब्ध हूं. ऐसी जिंदगी जिसमें इतनी संभावनायें हों, इस तरह से जाना. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनायें. ”

Also Read: हेलीकॉप्टर शॉट में परफेक्शन से लेकर धौनी की तरह जमीन में सोने तक सब कुछ किया सुशांत ने फिल्म को सफल बनाने में

स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘विश्वास नहीं हो रहा कि यह हो चुका है. बहुत परेशान करने वाली खबर. बेहतरीन अभिनेता. ” पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘‘मानसिक स्वास्थ्य बहुत गंभीर मुद्दा है और इस पर जितना ध्यान दिया जाता है, उससे ज्यादा दिए जाने की जरूरत है. संवेदनशील, सौम्य, दयालु होना और जो मुश्किलों से गुजर रहे हैं, उन तक पहुंचना बहुत अहम है. ”

बांए हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने धोनी के जीवन पर बनी फिल्म के दौरान सुशांत के साथ काफी समय बिताया था. उन्होंने उसे याद करते हुए कहा, ‘‘उससे कई दफा मिला क्योंकि माही की फिल्म के लिए वह हमारे साथ काफी समय बिताता था. हमने एक बेहतरीन, मुस्कुराते हुए अभिनेता को गंवा दिया. ”

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट किया, ‘‘इतनी दुखी करने वाली खबर, विश्वास नहीं हो रहा. सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को संवेदनायें और प्रार्थना. भगवान उसकी आत्मा को शांति दे. ” पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘‘जिंदगी नाजुक है, हम नहीं जानते कि कौन किस दौर से गुजर रहा है. दयालु रहिए, ओम शांति सुशांत सिंह राजपूत. ”

पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह इस खबर पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने लिखा, ‘‘प्लीज कहिये कि यह ‘फेक’ न्यूज है. सुशांत राजपूत के जाने की खबर पर विश्वास नहीं कर सकता. उनके परिवार के प्रति संवेदनायें. बहुत दुख हुआ. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. ”

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘विश्वास नहीं कर सकता. इतना युवा और सफल व्यक्ति?? हम सही में नहीं जानते कि व्यक्ति के अंदर क्या चलता है जबकि बाहर से पूरी तरह से अलग ही दिखाई देता है. ”

भारत के पहले ओलंपिक रजत पदक विजेता निशानेबाज और पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट किया, ‘‘सुशांत सिंह राजपूत की खबर सुनकर बहुत सदमा लगा, वह कितना जिंदादिल था, बातचीत करने के लिए शानदार व्यक्ति, उनका समर्पण अद्भुत था, उसे इस तरह नहीं जाना चाहिए था. भगवान उसके परिवार को मजबूती दे. ओम शांति. ”

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने ट्वीट किया, ‘‘सुशांत तुमने कहा था कि हम एक दिन साथ में टेनिस खेलेंगे, तुम इतने जिंदादिल और खुशमिजाज थे, जहां भी तुम जाते वहीं मुस्कुराहट बिखेर देते, हमें नहीं पता था कि तुम इतने ज्यादा परेशान थे. पूरी दुनिया को आपकी कमी खलेगी. यह लिखते हुए मेरे हाथ कंपकंपा रहे हैं. मेरे दोस्त भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे. ”

भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने लिखा, ‘‘सुशांत सिंह राजपूत की खबर सुनकर बहुत चौंक गया हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. ” पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अनिल कुंबले ने लिखा, ‘‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनकर काफी हैरान और दुखी हूं. उसके परिवार और दोस्तों को संवेदनायें.

एक प्रतिभाशाली अभिनेता बहुत जल्दी चला गया. ” भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने लिखा, ‘‘बहुत जल्दी चले गए. स्तब्ध हूं, इतने युवा प्रतिभाशाली अभिनेता और व्यक्ति का जाना दुखद है. ‘ऑन स्क्रीन’ धौनी तुम्हारी कमी खलेगी. ” पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने लिखा, ‘‘मैं आत्महत्या की खबर सुनकर सदमे में हूं और दुखी हूं. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनायें. ”

भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति ने ट्वीट किया, ‘‘हैरान हूं, इतना बेहतरीन अभिनेता. बहुत जल्दी चला गया. आप नहीं जान सकते, कि उसके अंदर क्या चल रहा हो. ”

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें