इतिहास के पन्नों से : आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराकर विश्व कप में लगाई थी जीत की हैट्रिक
28 अप्रैल 2007 के दिन ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराकर विश्व कप पर लगातार कब्जा जमाया था
28 अप्रैल 2007. ऑस्ट्रेलिया के लिए आज का दिन बहुत यादगार रहेगा. वजह है आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराकर विश्व कप पर लगातार तीसरी बार कब्जा जमाया था, हालांकि इस वर्ल्ड कप को भारत कभी याद नहीं रखना चाहेगा क्योंकि ये विश्व कप में भारत, बांग्लादेश से हारकर लीग चरण में ही बाहर हो गया था. उस वक्त भारत के कप्तान राहुल द्रविड़ थे, विश्व कप 2007 के सेमी फाइनल में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा था, जबकि ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया था.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनकी तरफ से ऑस्ट्रेलिया के विकेट कीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने शानदार शतक जड़ा जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 281 रन बनाए, जवाबी पारी खेलने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनका पहला विकेट 7 रन के स्कोर पर ही गिर गया लेकिन उसके बाद श्रीलंका ने वापसी करने की भरपूर कोशिश की लेकिन असफल रहा और श्रीलंका की टीम 36 ओवर में 215 रन बना कर सिमट गयी.
जयसूर्या और कुमार संगकारा ने अच्छी पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीताने में नकाम रहे. उनकी तरफ से जयसूर्या ने 63 रन बनाए वहीं दूसरी तरफ संगकारा 54 रनों की पारी खेली. लेकिन उन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के सामने टिक नहीं पाया. आपको बता दें कि बारिश के कारण ये मैच 38 ओवर का हुआ लेकिन श्रीलंका के बैटिंग शुरू होने से पहले एक बार फिर बारिश आ गयी जिसकी वजह से श्रीलंका को संशोधित लक्ष्य 36 ओवर में 269 रन का मिला लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि श्रीलंका उसे हासिल नहीं कर सका और ऑस्ट्रेलिया 53 रनों से जीत गया.
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान भी लीग राउन्ड में आयरलैंड से हार कर बाहर हो गया था. ये विश्व कप इस मायने में भी खास रहा क्यों कि पहली बार 16 टीमों ने भाग लिया था जिसमें बरमुडा, कनाडा, हॉलैंड, आयरलैंड, केन्या और स्कॉटलैंड जैसी टीम भी शामिल थी. यह विश्व कप छोटे-छोटे देशों की द्वीपमाला वेस्टइंडीज में आयोजित किया गया था. मैथ्यू हेडेन इस विश्व में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, उनके बल्ले से 659 रन निकले थे. भारत के इस विश्व कप में बाहर होने के बाद फैंस बेहद गुस्से में थे और भारतीय खिलाड़ी जब घर लौटे तो उनके घरों पर पत्थर फेंके गए. उस वक्त धोनी के घर के सामने भी लोगों ने जम कर प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका गया था. यह मैच बांग्लादेश ने 5 विकेट से अपने नाम किया था.