Loading election data...

इतिहास के पन्नों से: दो साल पहले आज ही के दिन बना था वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर

आज ही के दिन न्यूजीलैंड की महिला टीम वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था.

By Sameer Oraon | June 8, 2020 12:03 PM

8 जून 2018 का दिन क्रिकेट फैंस के दिलो दिमाग में हमेशा छाया रहेगा, वजह है आज ही के दिन न्यूजीलैंड की महिला टीम वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था. यह मैच मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला गया था. महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 491 रन बनाए. यह अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है.

डब्लिन मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम की सलामी बल्लेबाज जैस वाटकिन और सूजी बेट्स ने पहले विकेट के लिए 172 रन जोड़े. सूजी बेट्स ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 151 रन बनाए जबकि उसकी जोड़ीदार जैस वाटकिन 62 रन बनाकर आउट हुई.

बाद में सूजी बेट्स ने मैडी ग्रीन के साथ मिलकर 116 रन जोड़े. इस मैच में मैडी ग्रीन ने भी शतकीय पारी खेली थी. बाद में एमलिया केर ने 45 गेंदों पर 81 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 491 रन तक पहुंचा दिया. इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 144 रन ही बना सकी. आयरलैंड की ओर से कारा मरे सबसे सबसे महंगी बॉलर साबित हुईं. आयरलैंड की कप्तान लॉरा डिलेनी ने कीवी टीम की बल्लेबाजी को रोकने के लिए 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया.

लेकिन कोई भी गेंदबाज कीवी टीम की बल्लेबाज को नहीं रोकने में नकाम साबित हुए. मेरिट्ज और लुईस भी अपने कोटे के ओवर में जम कर रन लुटाए. कीवी महिला टीम की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है, जबकि ओवर ऑल अंतर राष्ट्रीय टीम की बात करें तो यह चौथी सबसे बड़ी जीत है. जबकि रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ही नाम है.

उन्होंने 1997 में पाकिस्तान को 408 रन से हराया था, जबकि पुरुषों में सबसे बड़े स्कोर की बात करें यह इंग्लैंड की टीम के नाम है. जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 444 रन बनाए थे. जबकि दूसरा सबसे बड़ा सकोर श्रीलंका के नाम है. उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 9 विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाए थे.

Next Article

Exit mobile version