वीरेंद्र सहवाग से विक्रम राठौड़ तक, जानें रवि शास्त्री के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का हेड कोच

टीम इंडिया का मुख्य कोच होना अपने आप में एक बड़ा काम है. भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री इसके बारे में सब जानते हैं क्योंकि उन्होंने विराट कोहली और उनकी सेना के साथ एक यादगार समय बिताया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2021 8:33 AM

मुंबई : भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के नये मुख्य कोच की तलाश तेज कर दी है. रवि शास्त्री का कार्यकाल कुछ ही दिनों बाद समाप्त हो रहा है. पहले अटकलें लगायी जा रही थी कि रवि शास्त्री की जगह दिग्गज पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के नये मुख्य कोच बन सकते हैं. लेकिन द्रविड़ ने इनको सीरे से खारिज कर बीसीसीआई की मुश्किलें बढ़ा दी. अब बीसीसीआई तीन नामों पर विचार कर रही है.

टीम इंडिया का मुख्य कोच होना अपने आप में एक बड़ा काम है. भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री इसके बारे में सब जानते हैं क्योंकि उन्होंने विराट कोहली और उनकी सेना के साथ एक यादगार समय बिताया. भारत को 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में ले जाने से लेकर उद्घाटन विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और ऑस्ट्रेलिया में कुछ विदेशी जीत तक, शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया.

अब टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में उनका समय समाप्त होने के साथ, उनके उत्तराधिकारी की तलाश शुरू हो गयी है. इसके लिए बीसीसीआई ने आवेदन आमंत्रित किये हैं. यहां हम आपको उन तीन लोगों के बारे में बता रहें रहे हैं जिनके नामों की चर्चा जोरों पर है. इन नामों में वीरेंद्र सहवाग, विक्रम राठौर और लालचंद राजपूत के नाम शामिल हैं.

Also Read: अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में शैली सिंह ने लाॅन्ग जंप में जीता सिल्वर, गोल्ड से एक सेंटीमीटर रहीं दूर

विक्रम राठौर : भारत के मौजूदा बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर पिछले कुछ समय से शास्त्री की टीम के साथ हैं. वह जानते हैं कि टीम कैसे अच्छा काम कर सकती है और इससे बदलाव में मदद मिलेगी. रिपोर्टों से पता चलता है कि वह शास्त्री की जगह लेने वालों के नामों में सबसे आगे हैं.

वीरेंद्र सहवाग : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज एक स्ट्रीट स्मार्ट क्रिकेटर हैं और चीजों के बारे में जानने के उनके अपने तरीके हैं. वह आईपीएल में पंजाब किंग्स फ्रैंचाइजी का हिस्सा थे और अतीत में कोचिंग के प्रति अपना झुकाव दिखा चुके हैं. सहवाग भारत के कोच के रूप में सोचने की प्रक्रिया में ताजगी की भावना लायेंगे जो टीम को चीजों को अगले स्तर तक ले जाने में मदद कर सकता है.

लालचंद राजपूत : यह दिग्गज मैनेजर के तौर पर कई भारतीय क्रिकेट टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. वह सिस्टम के कामकाज को अच्छी तरह जानते हैं और एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. 1985 से 1987 तक दो टेस्ट और चार वनडे खेलने वाले राजपूत 59 साल के हैं और अभी भी आवेदन करने के पात्र हैं. वह 2007 में ऐतिहासिक टी-20 विश्व कप जीत के दौरान टीम मैनेजर भी थे. वह मुंबई इंडियंस आईपीएल टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version