ipl 2020 date announced, match schedule : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) शुरू होने में सिर्फ 21 दिन बाकी है. क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल 2020 के शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार है. आज ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों ने अमिरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) चीफ शेख नाहयान बिन मुबारक से मुलाकात कर सभी मुद्दों पर बात कर ली है. सूत्रों का कहना है कि अब अगले 24 घंटे में बीसीसीआई आईपीएल 2020 का शेड्यूल जारी कर सकता है. तय कार्यक्रम के अनुसार 19 सितंबर को उद्घाटन मैच और 10 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाना है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) के 13 वें संस्करण के लिए बीसीसीआई ने ईसीबी चीफ के साथ अधिकतर मुद्दों पर चर्चा कर ली है. साथ ही शहर के अंदर यात्रा प्रोटोकॉल पर भी बात कर ली गयी है. आईपीएल की सभी टीमें संयुक्त अरब अमिरात पहुंच चुकी है और कोरोनावायरस को लेकर स्थानीय प्रोटोकॉल का पालन कर रही है. ऐसी चर्चा है कि उद्घाटन मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हो सकता है.
एक अंग्रेजी अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल का शेड्यूल जारी होने में देरी के पीछे का कारण अबू धाबी में COVID-19 मामलों का बढ़ना है. अबू धाबी में पिछले कुछ दिनों में संक्रमण में लगातार वृद्धि हुई है. इसके कारण बाहर से आने वालों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गयी है. यानी आईपीएल के सिलसिले में जो फ्रेंचाइजी, लाइव टेलिकास्ट से जुड़े कर्मचारी अधिकारी और आईपीएल संचालन अधिकारी वहां पहुंच रहे हैं, उन्हें कोरोना जांच से गुजरना पड़ रहा है.
Also Read: IPL 2020 : कोरेंटिन से बाहर आयीं पंजाब और राजस्थान की टीमें, खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट आया निगेटिव
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अबू धाबी और दुबई में यात्रा प्रतिबंध लगाया गया है. इससे खिलाड़ियों और अन्य अधिकारियों को स्टेडियम तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ईसीबी चीफ के साथ बातचीत में बीसीसीआई का मुख्य फोकस इसी मुद्दे पर था. ईसीबी चीफ ने आश्वासन दिया है कि खिलाड़ियों और अधिकारियों को स्टेडियम तक पहुंचने में दिक्कत न हो इसकी व्यवस्था की जायेगी.
आपको बता दें कि ईसीबी चीफ शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान यूएई के संस्कृति, युवा और सामाजिक विकास मंत्रालय के प्रमुख भी हैं. इनसे मुलाकात के बाद बीसीसीआई जल्द ही आईपीएल का शेड्यूल जारी कर सकता है. आईपीएल 2020 में कुल 56 ग्रुप गेम्स को इस तरह बांटा गया है – जिसमें 21 मैच दुबई में खेले जायेंगे और 21 मैच अबू धाबी में. वहीं, शारजाह में 14 मैचे खेले जाने हैं. अब हो सकता है कि कुछ और मैचों को शारजाह में शिफ्ट किया जाए.
बीसीसीआई की ओर से पहले ही साफ किया जा चुका है कि आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होगा और फाइनल मैच 10 नवंबर को खेल जायेगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम के चार बजे से और रात के आठ बजे से खेले जायेंगे. भारत में भी ऐसा ही होता आया है. आईपीएल के मैच शेख जायद स्टेडियम, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे.
Also Read: IPL 2020: आईपीएल को डोपिंग से बचाने के नाडा ने बनाया स्पेशल प्लान, यूएई में बनाएगा 5 डोप कंट्रोल स्टेशन
-
मुंबई इंडियंस
-
चेन्नई सुपर किंग्स
-
कोलकाता नाइट राइडर्स
-
सनराइजर्स हैदराबाद
-
राजस्थान रॉयल्स
-
डेल्ही कैपिटल्स
-
किंग्स इलेवन पंजाब
-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर