IND vs AUS : इस साल जनवरी में टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को उसकी के घर में मात दी थी. अंतिम और निर्णायक गाबा टेस्ट में मेजबान टीम को तीन विकेट से हराकर भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीता था. इसके साथ ही टीम इंडिया ने गाबा में कंगारुओं की 32 सालों से चली आ रही बादशाहत को भी खत्म कर दिया था. इसके साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी. वहीं भारत से मिली इस हार को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टीम पेन अभी तक नहीं भुला पाए हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने का गम ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टीम पेन को भी सताती है, उनके बयानों से ऐसा ही लगता है. टीम पेन के ताजा बयान के बारे में बात करे तो उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ खेलने की चुनौतियों में से एक यह भी है कि वह इस काम में माहिर हैं कि कैसे विरोधी टीम का बिना मतलब की बात से ध्यान भटकाना है. सीरीज में कुछ ऐसे मौके हुए जब हम इसमें उलझ गए. बता दें कि पेन उस घटना के बारे में बात कर रहे है जब भारत ने सख्त प्रोटोकॉल के चलते गाबा में खेलने से मना कर दिया था.
Also Read: ICC Test Team Rankings: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले कोहली एंड कंपनी को मिला गुड न्यूज, भारत ICC रैंकिंग में टॉप पर
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे कहा कि भारत साइडशो से विरोधी टीम का ध्यान मैच से हटा देते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि गाबा में नहीं खेलने के खबरे आईं तो फिर हमें पता ही नहीं था कि हम आगला मैच कहां खेलेंगे. बता दें कि गाबा में ऑस्ट्रेलिया 1989 के बाद हारा ही नहीं था, लेकिन टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए न केवल चौथा टेस्ट अपने नाम किया, बल्कि सीरीज में भी शानदार जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में आखिर बार श्रीलंका के खिलाफ 1989 में ड्रॉ खेला था.