MS DHONI को लेकर गंभीर ने फिर दिया बड़ा बयान, कहा 2011 विश्व कप में कोई और खिलाड़ी था अवॉर्ड का असली हकदार

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर 2011 के विश्व कप फाइनल को लेकर एक बयान दे दिए. जिसके बाद से वह काफी चर्चा में हैं. 2011 विश्व कप मुकाबले में एमएस धोनी को उनकी मैच जिताऊ पारी को लेकर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, जिसको लेकर उनका कहना है कि ये अवॉर्ड के असली हकदार एमएस नही कोई और खिलाड़ी है.

By Vaibhaw Vikram | October 17, 2023 11:26 AM

नई दिल्ली: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 2011 में खेले गए विश्व कप फाइनल मुकाबले को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया. ये मुकाबला भारत बनाम श्रीलंका खेला गया था. श्रीलंका ने भारत को 275 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में गौतम गंभीर ने 97 रन जड़े थे और भारत के उस समय के कप्तान एमएस धोनी ने नाबाद 91 रन की पारी खेली थी. भारत ने इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया था. गौतम गंभीर का मानना है कि ये अवॉर्ड धोनी की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को दिया जाना चाहिए था.


जहीर खान थे मैन ऑफ द मैच के सही हकदार: गौतम गंभीर

विश्व कप 2011 अभियान के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा रहे पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बल्लेबाजी के दौरान एमएस धोनी से अधिक रन बनाए थे. मगर उनका मानना है कि जहीर खान किसी अन्य की तुलना में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार के अधिक हकदार थे. ‘एमएस धोनी को पुरस्कार मिला लेकिन मुझे लगता है कि जहीर खान असली मैन ऑफ द मैच थे. अगर जहीर ने वह स्पैल नहीं डाला होता तो श्रीलंका ने लगभग 350 रन बनाए होते. कोई भी उनकी गेंदबाजी को याद नहीं करता है और हम केवल मेरी पारी और धोनी के छक्के के बारे में बात करते हैं.’

Also Read: World cup: अफगानिस्तान का पहला होम ग्राउंड है भारत
जाहीर खान ने शुरुआती और आखिरी ओवर अच्छा डाला

विश्व कप 2023 में खेले गए बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में कमेंट्री करने के दौरान गंभीर ने कहा, ‘बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 10 ओवर में 60 रन देकर दो विकेट लिए, लेकिन अंतिम और शुरुआती स्पैल में शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को बराबरी पर रोक दिया. सातवें ओवर में उपुल थरंगा को आउट करने से पहले जहीर ने लगातार तीन मेडन ओवर के साथ शुरुआत की. उन्होंने अपने पांच ओवर के पहले स्पैल में केवल छह रन दिए. मेरी मानों तो मैन ऑफ द मैच के असली हकदार जाहीर खान हैं.’

Also Read: World Cup: दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड मुकाबले से पहले जानें, मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version