Loading election data...

विराट कोहली से जलते हैं गौतम गंभीर, पाकिस्तानी क्रिकेटर ने IPL 2023 में हुई लड़ाई पर दिया बड़ा बयान

Virat Kohli-Gautam Gambhir: पाकिस्तान के क्रिकेटर अहमद शहजाद ने आईपीएल 2023 में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए विवाद में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज पर निशाना साधा है. शहजाद ने कहा कि गंभीर ने कोहली से जलन की वजह से ऐसा किया.

By Sanjeet Kumar | June 23, 2023 9:20 AM

Virat Kohli vs Gautam Gambhir: आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए एक मैच के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई कहासुनी एक बार फिर सुर्खियों में है. अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक से शुरू हुई कोहली की बहस में एलएसजी के मेंटोर गंभीर की एंट्री से विवाद और भी बढ़ गया था. वहीं, अब पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने इस मामले पर अपनी राय रखते हुए गौतम गंभीर को गतल ठहराया है. शहजाद का कहना है कि गंभीर ने कोहली से जलन की वजह से ऐसा किया. उन्हें कोहली की सफलता पच नहीं रही है.

गंभीर ने जलन की वजह से ऐसा किया: शहजाद

अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के नादिर अली के पोडकास्ट पर कहा, ‘यह देखकर लग रहा है कि जो विराट कोहली का अफगानिस्तान के खिलाड़ी के साथ एपिसोड हुआ, वो चीजें हो जाती हैं. लेकिन यह समझ नहीं आया कि गौतम गंभीर ने अपने ही मुल्क के प्लेयर कोहली के खिलाफ जोकि आपका सबसे बड़ा खिलाड़ी है, जिस तरह के जेस्चर शो किए, वो सही नहीं था. एक दर्शक के रूप में, एक खिलाड़ी के रूप में, इसने मेरी फीलिंग्स को हर्ट किया है. ऐसा लगा रहा था कि गंभीर जलन की वजह से कर रहे हैं. ऐसा लगा रहा था कि वह कोहली के खिलाफ कोई मौका ढूंढ रहे हैं.’

‘मैं समझ सकता हूं कि कोहली से झगड़ा हुआ था’

शहजाद ने न केवल गंभीर पर हमला बोला बल्कि पाकिस्तानी बल्लेबाज ने कोहली का समर्थन भी किया. शहजाद ने दावा किया कि वह अफगानिस्तानी तेज गेंदबाज के साथ मौखिक विवाद के बाद कोहली को बुलाने के लिए गंभीर से नाराज थे. शहजाद ने कहा, ‘इस तरह का दृश्य देखना वाकई में दुखद था. मैं समझ सकता हूं कि कोहली का अफगानिस्तान के खिलाड़ी (नवीन-उल-हक) के साथ झगड़ा हुआ था क्योंकि ऐसी चीजें जोश में हो जाती हैं. लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि गौतम गंभीर ने ऐसा क्यों किया. अपने ही देश के सबसे बड़े खिलाड़ी कोहली के प्रति ऐसे इशारे दिखाए.’

गंभीर को मांगनी चाहिए विराट से माफी

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आगे कहा कि, ‘इस घटना के लिए गौतम गंभीर को विराट कोहली से माफी मांगनी चाहिए. हालांकि इसपर बोलना मेरा काम नहीं है लेकिन मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि इस घटना में गौतम गंभीर की गलती साफ नजर आती है. उनको सीनियर खिलाड़ी के नाते आगे आना चाहिए और विराट से फोन पर माफी मांग लेनी चाहिए, हो सकता है मेरी बात ठीक ना हो लेकिन मैं बस अपनी बात रखना चाहता हूं.’

Also Read: विराट कोहली हमेशा मेरे साथ होते हैं, जब भी मुझे सलाह की जरूरत होती है, पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की जमकर तारीफ

Next Article

Exit mobile version