Gautam Gambhir लंबे समय तक नहीं रहेंगे टीम इंडिया के चीफ कोच, टी20 वर्ल्ड कप विनर खिलाड़ी का दावा
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के नये चीफ कोच बनाए गए हैं. उनकी निगरानी में टीम ने अपना पहला टी20 सीरीज शानदार ढंग से जीता. भारत ने श्रीलंका को 3-0 से हराकर सीरीज क्लीन स्वीप किया.
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर टीम इंडिया के मुख्य कोच बन गए हैं. वह अपने पहले असाइनमेंट में टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर है. हालांकि टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा का मानना है कि गंभीर लंबे समय तक शायद कोच नहीं रहेंगे. इसका कारण उनका मुखर स्वभाव है. जून में टी20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद गंभीर ने पिछले महीने भारतीय टीम के मुख्य कोच का पद संभाला था. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने बतौर मुख्य कोच गंभीर की पहली टी20I सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराया. शुक्रवार को रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए टीम में वापसी की. पहला वनडे मुकाबला ड्रॉ रहा.
जोगिंदर ने जमकर की गंभीर की तारीफ
गौतम गंभीर अपने कार्यकाल के शुरुआती दिनों में काफी खुश नजर आए, लेकिन 2007 में उनके साथ टी-20 विश्व कप जीतने वाले जोगिंदर को लगता है कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज लंबे समय तक मुख्य कोच के पद पर नहीं रह पाएंगे. जोगिंदर ने शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर कहा कि गौतम गंभीर टीम को संभालने वाले हैं लेकिन मेरा ये मानना है कि गौतम गंभीर ज्यादा लंबे समय तक टिक नहीं पाएंगे जोगिंदर ने कहा कि गंभीर का सीधा-सादा रवैया और मुखर स्वभाव उनकी अपेक्षा से पहले विदाई का कारण बन सकता है.
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, ICC ने तैयार किया ‘प्लान-बी’
‘कोई फर्क नहीं पड़ता’ Champions Trophy के लिए भारत के पाकिस्तान नहीं जाने पर पूर्व पाक स्टार का बयान
गंभीर ईमानदारी से करते हैं अपना काम : जोगिंदर
जोगिंदर ने आगे कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि गौतम गंभीर के अपने फैसले होते हैं. ऐसा हो सकता है कि उनकी किसी खिलाड़ी से असहमति हो. मैं विराट कोहली के बारे में बात नहीं कर रहा हूं, कई बार गौतम गंभीर के फैसले ऐसे होते हैं जो दूसरों को पसंद नहीं आते. जोगिंदर ने आगे बताया कि गंभीर ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने दिल की बात खुलकर कहते हैं और चाटुकारिता में विश्वास नहीं रखते. उन्होंने कहा कि गंभीर सीधी बात करने वाला इंसान है. वो किसी के पास जाने वाला नहीं है. वह चुप रहने वाला बंदा नहीं है. उसको क्रेडिट देने वाले हम लोग हैं. वो अपना काम करता है, सच्चे दिल से करता है, बड़ी ईमानदारी से करता है.
हार्दिक के रहते सूर्या बने टी20 कप्तान
गंभीर की कोचिंग में भारत ने जो श्रीलंका दौरे के लिए टीम चुनी, वह कई लोगों के लिए चौंकाने वाला था. हार्दिक पांड्या को वनडे टीम में जगह नहीं दी गई. यहां तक की उनकी मौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इस मामले पर अपनी बात रखते हुए कहा कि सूर्या के बारे में ड्रेसिंग रूम से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं और एक ऐसे कप्तान की जरूरत है जो नियमित हो और सभी मैचों के लिए उपलब्ध हो. हार्दिक पांड्या एक ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल थे.
Sports Trending Video