Loading election data...

गौतम गंभीर ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद केएल राहुल की कप्तानी में बड़ी खामी बतायी

दक्षिण अफ्रीका से भारत की 31 रन से हार के बाद केएल राहुल की कप्तानी की आलोचना हो रही है. के एल राहुल मैदान पर वह आक्रमकता नहीं दिखा पाए. पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बताया कि कप्तानी में क्या कमी रह गयी, जिससे टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2022 3:09 PM

टीम इंडिया को बुधवार को पार्ल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में 31 रन से हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 296 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. मेजबान टीम 50 ओवर में 265 रन ही बना सकी और 31 रनों से हार गयी. शिखर धवन (79) और विराट कोहली (51) ने एक समय पारी को संभाला लेकिन भारत जीत नहीं सका.

जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पूरी तरह बेबस नजर आया और दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा और रस्सी वैन डेर डूसन ने शानदार शतक बनाए. तीन शुरुआती विकेटों के साथ बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने भारत को एक प्रमुख शुरुआत दी, लेकिन बावुमा और वैन डेर डूसन की जोड़ी को भारतीय गेंदबाज काफी देर तक तोड़ नहीं पाए.

Also Read: केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका से मिली 31 रन से हार की बतायी वजह, कहा- मध्य क्रम ने किया निराश

बावुमा और डूसन ने चौथे विकेट के लिए 204 रनों की शानदार सांझेदारी की. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के बारे में विस्तार से बात की और कहा कि बावुमा को उनकी शानदार पारी का श्रेय दिया जाना चाहिए. उन्होंने केएल राहुल की कप्तानी पर बात करते हुए कहा कि राहुल से अधिक आक्रामक कप्तानी देखना पसंद करेंगे.

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता कि भारतीय गेंदबाज खराब थे. कभी-कभी आपको बल्लेबाजों को भी श्रेय देना होता है. टेम्बा बावुमा शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने टेस्ट सीरीज में शानदार खेला और वनडे में गति को आगे बढ़ाया. लेकिन एक चीज जो मैं देखना चाहता था वह है फील्डिंग प्लेसमेंट पर हमला. एडेन मार्कराम के आउट होने के बाद मुझे युजवेंद्र चहल के लिए स्लिप, गली और गली पॉइंट की उम्मीद थी.

Also Read: विराट कोहली की कप्तानी गयी पर तेवर नहीं, मैदान पर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान बावुमा से भिड़े, देखें वीडियो

उन्होंने आगे कहा कि जब अश्विन गेंदबाजी करने आए तो आप लेग स्लिप या शॉर्ट लेग लगा सकते थे. बात यह है कि गेंदबाज उसके लिए निर्धारित क्षेत्र के अनुसार ही गेंदबाजी करेगा. गंभीर ने आगे कहा कि बावुमा दक्षिण अफ्रीका के लिए बल्लेबाजी लाइनअप को प्रभावित करते हैं, जो वास्तव में उनकी भूमिका है. अगर आप उनकी बल्लेबाजी को देखें तो क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, सभी पावर गेम में विश्वास करते हैं.

Next Article

Exit mobile version