धौनी के रिटायरमेंट पर गौतम गंभीर ने कह दी बड़ी बात, कहा – उम्र तो…
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के रिटायरमेंट को लेकर बड़ी टिप्पणी कर दी है. गौतम गंभीर ने कहा, धौनी जब तक फिट और फार्म में हैं, उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहिये.
नयी दिल्ली : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के रिटायरमेंट को लेकर बड़ी टिप्पणी कर दी है. गौतम गंभीर ने कहा, धौनी जब तक फिट और फार्म में हैं, उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहिये.
दरअसल सात जुलाई को 39 साल के धौनी ने पिछले साल विश्व कप में भारत के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है. उम्मीद की जा रही थी कि धौनी टी20 वर्ल्ड में वापसी करेंगे, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण टी20 वर्ल्ड को रद्द कर दिया गया. वर्ल्ड कप रद्द होने के बाद एक बार फिर से धौनी के रिटायरमेंट को लेकर अटकल बाजी शुरू हो चुकी है.
इसी मुद्दे पर गंभीर ने कहा, उम्र तो एक आंकड़ा है. अगर आप अच्छे फार्म में हैं और गेंद को बखूबी पीट रहे हैं. उन्होंने कहा , एम एस धौनी अच्छे फार्म में हैं और अपने खेल का मजा ले रहे हैं. अगर उन्हें लगता है कि वह अभी भी देश के लिये मैच जीत सकते हैं खासकर छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करके.
उन्होंने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ से कहा , वह अगर फार्म में हैं और फिट हैं तो उन्हें लगातार खेलना चाहिये. उनसे कोई संन्यास के लिये जबर्दस्ती नहीं कर सकता. उन्होंने कहा, एम एस धौनी जैसे खिलाड़ियों पर उम्र को लेकर कई विशेषज्ञ दबाव बना सकते हैं लेकिन यह व्यक्तिगत फैसला होता है.
कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल के संयुक्त अरब अमीरात में आयोजन को लेकर गंभीर ने कहा , इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आईपीएल कहां हो रहा है. यदि यूएई में हो रहा है तो कोई भी प्रारूप खेलने के लिये वह बेहतरीन जगह है. इससे लोगों का मूड भी बदलेगा. इसलिये यह आईपीएल बाकी तमाम आईपीएल से बड़ा है क्योंकि मुझे लगता है कि यह देश के लिये है.
Posted By – Arbind Kumar Mishra