18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंभीर के लिए पाकिस्तान से आया संदेश, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आकिब जावेद से सीखने की दी सलाह

Gautam Gambhir: भारत की ऑस्ट्रेलिया में एक दशक बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद गौतम गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठने लगे हैं. इसी बीच गंभीर को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने सलाह दी है.

Gautam Gambhir: भारत की ऑस्ट्रेलिया में एक दशक बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद गौतमभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का ट्रॉफी को जीतने का एक दशक का सूखा खत्म हो गया. सीरीज के दौरान भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पूरी तरह नाकाम रहे. विराट कोहली ने पांच मैचों में 190 रन तो रोहित शर्मा ने तीन मैचों में केवल 31 रन बनाए. लेकिन इनके साथ कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व पर भी सवाल उठने लगे. केवल 6 महीने में ही उनके प्रशिक्षण के दौरान भारतीय टीम तीन सीरीज हार चुकी है. उनके निर्णयों पर कई तरह के सवाल उठाए गए. इसी बीच अब उन्हें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर से भी सलाह मिली है.  

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने गंभीर को सुपरस्टार संस्कृति को खत्म करने के लिए मौजूदा पाकिस्तानी कोच आकिब जावेद से सीखने को कहा है. बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “गौतम गंभीर के लिए आकिब जावेद के फॉर्मूले को अपनाने का यह सबसे अच्छा समय है. आकिब ने पाकिस्तान टीम में सुपरस्टार संस्कृति को खत्म कर दिया. जो लोग सोचते थे कि ‘मैं इंपॉर्टेंट हूं’, उन्होंने उनसे कहा ‘यह आपकी गलत धारणा है’. हर खिलाड़ी बराबर है” बासित ने आगे कहा कि ‘क्रिकेट को इज्जत दो, जो क्रिकेट को इज्जत नहीं देगा, टा-टा बाय बाय. यही मैसेज होना चाहिए.” यानी जो परफॉर्म नहीं करेगा वह टीम से बाहर हो जाएगा.

101 66
Gautam gambhir and basit ali

हाल ही में नियुक्त किए गए थे आकिब जावेद

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चयन समिति के सदस्य आकिब को हाल ही में टीम का मुख्य कोच भी नियुक्त किया गया है. पिछले तीन सालों में पाकिस्तान ने 8 कोच बदले हैं. आकिब से पहले, दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन और ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी क्रमशः पाकिस्तान की व्हाइट-बॉल और रेड-बॉल टीमों के मुख्य कोच थे. लेकिन पाकिस्तान टीम की बुरे प्रदर्शन के बाद इन लोगों ने इस्तीफा दे दिया था, जिसमें उन्हें खुल कर काम न करने देने के आरोप लगाए थे. पाकिस्तान टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद गिलेस्पी ने इस्तीफा दिया और फिर आकिब जावेद को पाकिस्तान के साउथ अफ्रीका दौरे के लिए कोच नियुक्त किया गया. 

सुपरस्टार संस्कृति से निकलना होगा

बासित अली से पहले मोहम्मद कैफ, इरफान पठान और फिर हरभजन ने भी सुपरस्टार कल्चर के खिलाफ टीम इंडिया को आगे आने की अपील की थी. गौतम गंभीर ने भी सिडनी में मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसी तरह के विषय को छुआ था. उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी के साथ समान व्यवहार करना उनकी जिम्मेदारी है. चाहे वह डेब्यू करने वाला हो या कोई ऐसा व्यक्ति जिसने 100 टेस्ट खेले हों. गंभीर ने कहा था, “ड्रेसिंग रूम को खुश रखने के लिए मुझे सबके प्रति पूरी तरह ईमानदार, समान और निष्पक्ष रहना होगा.” प्रेस कांफ्रेस में विराट और रोहित के सवाल पर उन दोनों का नाम लिए बिना कहा था कि हर खिलाड़ी अपने अंदर से जानता है कि वह अपने करियर के किस चरण में है.

अगले दौरे तक टीम में रहेंगे विराट और रोहित

भारतीय टीम अब अगली टेस्ट सीरीज 22 जून से इंग्लैंड में खेलेगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली के बुरे प्रदर्शन के बाद उन पर रिटायरमेंट का दबाव बढ़ने लगा था, लेकिन दोनों ने ही इससे साफ इनकार कर दिया है. तो पूरी उम्मीद है कि दोनों ही खिलाड़ी पांच महीने बाद मैदान पर दिखाई देंगे. हालांकि उससे पहले भारत इसी महीने इंग्लैंड को 5टी20 और 3 एकदिवसीय मैचों के लिए होस्ट करने वाला है. इसके बाद फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी होना है, ऐसे में सफेद गेंद के चैंपियन बल्लेबाज जरूर वापसी कर सकते हैं.

BGT 2024-25: डॉन ब्रैडमैन के समय का रिकॉर्ड टूट गया, ऐसा क्या हुआ कि रवि शास्त्री ने कहा दी यह बात

टेस्ट क्रिकेट में जय शाह लगाएंगे नया तड़का, लाने वाले हैं वह नियम जिसका बीसीसीआई ने किया था विरोध 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें