Gautam Gambhir नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को दिया धन्यवाद

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी और सांसद गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को ट्वीट कर, राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का आग्रह किया.

By AmleshNandan Sinha | March 3, 2024 3:06 PM
an image

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सक्रिय राजनीति से दूर होने का फैसला किया है. उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसका ऐलान करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से उन्हें राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने की मांग की है. उन्होंने खुद को मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद कहा है. गंभीर पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद है. उन्होंने 2019 में इस सीट से जीत दर्ज की थी. इसी साल गंभीर सक्रिय राजनीति में उतरे थे. गंभीर ने राजनीति छोड़ने का कारण क्रिकेट बताया है. इस समय गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग के फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर हैं. 2022 और 2023 सीजन में गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर थे.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर को बनाया है मेंटोर

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से मुझे अपने राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मैं लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जी को ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं, जय हिंद. बता दें कि गौतम गंभीर एक समय आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल भी चुके हैं. अब उन्हें फ्रेंचाइजी ने मेंटोर बनाया है.

Exit mobile version