11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus outbreak India: गावस्कर ने आईपीएल रद्द करने को लेकर दिया अजीब बयान,जानिए क्या कहा

29 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग पर कोरोना वायरस का संकट मंडराने लगा है. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार की वीजा पाबंदियों के कारण विदेशी खिलाडियों का शामिल होना मुश्किल है. लेकिन इस कड़ी में भारत के पूर्व बल्लेबाज द लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने कोरोना वायरस पर बयान दिया है.

नयी दिल्ली : 29 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग पर कोरोना वायरस का संकट मंडराने लगा है. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार की वीजा पाबंदियों के कारण विदेशी खिलाडियों का शामिल होना मुश्किल है. लेकिन इस कड़ी में भारत के पूर्व बल्लेबाज द लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने कोरोना वायरस पर बयान दिया है.

उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते आईपीएल रद्द नहीं होना चाहिए, अगर स्टेडियम में दर्शक मैच देखने नहीं आयेंगे तो खिलाडियों को मैच में रोमांच नहीं आयेगा.खिलाड़ी दर्शकों के लिए खेलते हैं, अगर दर्शक ही नहीं होंगे तो स्टेडियम में रोमांच पैदा नहीं होगा. सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.

वहीं सुप्रीम कोर्ट में आज आईपीएल स्थगित करने की याचिका दायर की गयी, जिसपर कोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया. उधर एडवोकेट जी एलेक्स बेंजिगर ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कोरोना वायरस के कारण आईपीएल रद्द करने की मांग की है.

याचिका में अपील की गयी है कि हाईकोर्ट केंद्र सरकार को आदेश दे कि वह बीसीसीआई को आईपीएल न कराने का आदेश जारी करे. आईपीएल 13 के मुकाबले 29 मर्च से 24 मई तक होना हैं.अब आईपीएल का भविष्य 14 मार्च को मुंबई में होने वाली संचालन परिषद की बैठक पर टिकी है.

महाराष्ट्र सरकार ने बिना दर्शक मैच की दी अनुमति

आईपीएल 13 के आयोजन को लेकर महाराष्ट्र कैबिनेट ने एक अहम फैसला लिया है. फैसले के मुताबिक मुंबई में खेले जाने वाले आईपीएल के मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेले जायेंगे. यानी सरकार ने मैच की अनुमति दे दी है लेकिन स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे. आईपीएल का आगाज 29 मार्च से मुंबई से होना है. महाराष्ट्र में कोरोना के 11 मामलों की पुष्टी हुई है.

बता दें, कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की सख्या भारत में 73 हो गयी है. धीरे -धीरे भारत में संक्रमित मरीजों की सख्या बढ़ती जा रही है. सरकार इससे लड़ने के लिए सभी प्रयास कर रही है. कोरोना के देखते हुए भारत सरकार ने कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया है कि 13 मार्च से भारत आने के सभी वीजा कैंसिल कर दिए गए है. यानी कोई भी सैलानी एक महिने तक भारत में प्रवेश नहीं कर सकता.

दुनियाभर में कोरोना के मामले

चीन के वुहान से शुरू हुई इस महामारी की चपेट में करीब 100 से अधिक देश आ चुके हैं.पूरी दुनिया में इस बीमारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 12 मार्च 3 बजे तक 125,972 दर्ज की गयी है, वही कोरोना से हुई मौत की बात करें तो 12 मार्च 3 बजे तक 4630 दर्ज की गयी.जिसमें चीन सबसे ज्यादा प्रभावित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें