IND VS NZ सेमीफाइनल मैच से पहले गावस्कर ने कुलदीप यादव को दी चेतावनी, कहा- ‘वह एक दिग्गज…’

विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड खेला जाना है. भारतीय टीम विश्व कप 2019 सेमीफाइनल के बाद, फिर एक बार न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सेमीफाइनल मुकाबले से पहले सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को केन विलियमसन को लेकर चेताया है.

By Vaibhaw Vikram | November 15, 2023 9:59 AM
an image

विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड खेला जाना है. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम ने अजय रहते हुए लीग मैचों को समाप्त किया है. भारतीय टीम विश्व कप 2019 सेमीफाइनल के बाद, फिर एक बार न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय गेंदबाजों ने अभी तक विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है अपने फुटवर्क और रणनीतिक रवैये के कारण न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को बुधवार को मुंबई के वानखेड़े में होने वाले सेमीफाइनल मैच में भारतीय स्पिनरों खासकर कुलदीप यादव से निपटने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए. बता दें, भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने भी इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत के गेंदबाजों ने इस विश्व कप मुकाबले में सभी प्रतिद्वंदी टीम के बल्लेबाजों को परेशान किया है. भारत की गेंदबाजी के सामने सभी टीमों के बल्लेबाज पिच पर जूझते नजर आए. भारतीय टीम तीन पेसर्स और दो स्पिनरों के साथ खेलने उतर रही है. मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी अपनी गेंदबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित किया है.

सुनील गावस्कर की कुलदीप यादव को चेतावनी

सेमीफाइनल मुकाबले से पहले सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को केन विलियमसन को लेकर चेताया है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘वह एक दिग्गज खिलाड़ी है और यह मायने नहीं रखता कि वह लंबे आराम के बाद वापसी कर रहा है और उसने रन बनाए हैं.  इसलिए मुझे नहीं लगता कि इससे टीम को बहुत ज्यादा अंतर पड़ने वाला है. उन्होंने आगे कहा, ‘वह अपने कदमों का बहुत अच्छा इस्तेमाल करता है और टर्न से निपटने के लिए अपनी क्रीज का अच्छी तरह से बल्लेबाजी करता है.  वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है और इसलिए मुझे नहीं लगता कि उसे कुलदीप को खेलने में किसी तरह की परेशानी होगी. उसे पता होगा कि कुलदीप से कैसे निपटना है.’ केन विलियमसन की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए गावस्कर ने कहा कि विलियमसन की बल्लेबाजी केवल उनके तकनीकी ज्ञान और स्ट्रोकप्ले तक ही सीमित नहीं है. जरूरत पड़ने पर केन लंबे शॉट भी खेलने में माहिर हैं. उन्होंने कहा, ‘वह जरूरत पड़ने पर स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान देगा लेकिन अगर ढीली गेंद पड़ेगी तो उस पर बाउंड्री भी लगाएगा. हमने 2019 में केन विलियमसन का यह रूप नहीं देखा था लेकिन 2023 विश्व कप में हमने उसे लंबे शॉट लगाते हुए भी देखा है. वह कुलदीप यादव के खिलाफ भी ऐसा रवैया अपना सकता है.

भाग्य बहादुरों का साथ देता है: रोहित शर्मा

भारत ने पिछले कुछ हफ्तों में विश्व कप के लीग चरण में सभी बाधाओं को पार करते हुए अपना विजय अभियान जारी रखा लेकिन कप्तान रोहित शर्मा चाहते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को होने वाले सेमीफाइनल में भाग्य भी उनकी टीम का साथ दे. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, ‘समय आ गया है कि भाग्य आपका साथ दे और भाग्य बहादुरों का साथ देता है.’ रोहित ने कहा कि सिर्फ सेमीफाइनल मुकाबले में उतरने के कारण मेजबान टीम को अपनी मानसिकता और रवैये को लेकर कोई बड़ा बदलाव करने की जरूरत नहीं है.

लीग मैचों में टॉस के बाद कप्तान का फैसला

बता दें कि रोहित शर्मा का यह होम ग्राउंड है. IPL में भी रोहित शर्मा मुंबई इंडियन्स की कप्तानी करते हैं. वहीं रोहित शर्मा के इस बयान के पीछे की वजह देखें तो वाकई में इस वर्ल्ड कप 2023 में लीग के लिए जितने भी मैच इस ग्राउंड पर हुए हैं, उसमें टॉस बहुत बड़ा फैक्टर नहीं दिखा है. इस ग्राउंड पर वर्ल्ड कप 2023 के 4 लीग मैच हुए. दो बार टॉस जीतने वाली टीम के कप्तान ने गेंदबाजी पहले करना पसंद किया तो दो बार टॉस जीतने वाली टीम के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.

Exit mobile version