Harbhajan Singh Retirement : भारत के सबसे सफल स्पिनरों में से एक हरभजन सिंह ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है. इस बात की जानकारी खुद हरभजन सिंह ने ट्वीट कर दी. अपने 23 साल के शानदार करियर के बाद भज्जी ने सपोर्ट के लिए परिवार के साथ-साथ अपने फैंस को भी धन्यवाद दिया है. बता दें कि पंजाब के 41 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने शानदार करियर में 103 टेस्ट में 417 विकेट, 236 एकदिवसीय मैचों में 269 विकेट और 28 टी 20 आई में 25 विकेट लिए है.
हरभजन सिंह के संन्यास के ऐलान के बाद वाइफ गीता (Geeta Basra) ने उनके लिए एक इमोश्नल पोस्ट लिखा है. गीता ने अपने पोस्ट मे लिखा – आज मैं कहना चाहती हूं कि हमें आप पर कितना गर्व है और आपने क्या हासिल किया है! आगे इस खूबसूरत यात्रा और भी बहुत कुछ है जो आपका इंतजार कर रहा है. गीता ने आगे लिखा कि आगे के ‘दूसरा’ अध्याय के लिए आपको जीवन में और अधिक सफलता और समृद्धि की शुभकामनाएं.. मेरे प्यार का अभी आना बाकी है.
Also Read: Harbhajan Singh Retirement: जब मैच में हरभजन से लड़ाई के बाद उनके होटल के कमरे में पहुंच गए शोएब अख्तर
गीता और भज्जी की लवस्टोरी की शुरुआत साल 2007 में हुई थी. हरभजन सिंह ने गीता बसरा को एक गाने ‘वो अजनबी’ में देखा था और उनसे उन्हें प्यार हो गया था. हरभजन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, ‘जब वह मैच खेलने दौरान लंदन में थे, तब गीता को गाने में पहली बार देखा था. इसके बाद भज्जी ने अपने एक दोस्त से कहा कि उन्हें इस लड़की से मिलना है. साउथ अफ्रीका में टी 20 विश्व कप जीतने के बाद हरभजन ने गीता को मैसेज किया, लेकिन गीता ने कोई रिप्लाई नहीं किया. जिससे हरभजन काफी दुखी हो गये. लेकिन बाद में गीता ने उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में जीत की बधाई दी.
हरभजन गीता से शादी करना चाहते थे पर गीता उस वक्त तैयार नहीं थीं. गीता ने हरभजन से कोई दूसरी लड़की देखकर शादी कर लेने की सलाह तक दे दी थी. लेकिन किस्मत ने उन्हें फिर साथ ला दिया और अक्टूबर, 2015 में दोनों ने शादी कर ली. वहीं गीत ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि गीता बसरा ने कहा, ‘हरभजन सिंह ने मेरा पोस्टर देखा, उन्होंने मुझे उस पोस्टर में ही पसंद कर लिया था.