अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आठ महीने से अधिक समय तक अंतरिम आधार पर भूमिका निभाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ एलार्डिस को रविवार को स्थायी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया.
एलार्डिस ने भारत के मनु साहनी की जगह ली, जिन्होंने जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. आईसीसी से जारी विज्ञप्ति में एलार्डिस ने कहा, आईसीसी के सीईओ के रूप में नियुक्त होना एक बड़े सौभाग्य की बात है और मैं खेल का नेतृत्व करने के अवसर के लिए ग्रेग (बार्कले) और आईसीसी बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि हम विकास के एक रोमांचक नये चरण में प्रवेश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, मेरा ध्यान सदस्यों के साथ मिलकर हमारे खेल के लिए हमेशा सही काम करने के साथ दीर्घकालिक सफलता और स्थिरता प्रदान करना है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और प्रशासक एलार्डिस आठ साल तक आईसीसी के महाप्रबंधक (क्रिकेट) थे.
उन्होंने इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में इसी तरह की भूमिका निभाई थी. आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा, मुझे खुशी है कि ज्योफ स्थायी आधार पर आईसीसी मुख्य कार्यकारी अधिकारी की भूमिका निभाने के लिए सहमत हुए हैं.
उन्होंने कहा, ज्योफ को वैश्विक क्रिकेट परिदृश्य और इसके हितधारकों के बारे में काफी ज्ञान है और उन्होंने लगातार प्रदर्शित किया है कि वह अगले दशक के लिए खेल को आकार देने के लिए सदस्यों के साथ साझेदारी में काम करने के लिए सही व्यक्ति हैं.