25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेस्ट मैचों में पारी के आगाज का मौका मिलना मेरे लिए वरदान साबित होगा, वाशिंगटन सुंदर ने कही यह बात

नयी दिल्ली : कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की ड्रेसिंग रूम में दी गयी ‘दृढ़ता और प्रतिबद्धता' की सीख ने युवा गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) के लिए टॉनिक का काम किया जो किसी भी तरह की चुनौती के लिए तैयार हैं. इसमें टेस्ट मैचों में भारत के लिए पारी का आगाज करना भी शामिल है. इक्कीस वर्षीय वाशिंगटन भारत अंडर-19 के दिनों में शीर्ष क्रम के विशेषज्ञ बल्लेबाज थे लेकिन उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन को निखारा और भारतीय टी-20 टीम में जगह बनायी.

नयी दिल्ली : कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की ड्रेसिंग रूम में दी गयी ‘दृढ़ता और प्रतिबद्धता’ की सीख ने युवा गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) के लिए टॉनिक का काम किया जो किसी भी तरह की चुनौती के लिए तैयार हैं. इसमें टेस्ट मैचों में भारत के लिए पारी का आगाज करना भी शामिल है. इक्कीस वर्षीय वाशिंगटन भारत अंडर-19 के दिनों में शीर्ष क्रम के विशेषज्ञ बल्लेबाज थे लेकिन उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन को निखारा और भारतीय टी-20 टीम में जगह बनायी.

ब्रिस्बेन में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले वाशिंगटन ने चेन्नई से अपने आवास से पीटीआई-भाषा से कहा, ‘अगर मुझे कभी भारत की तरफ से टेस्ट मैचों में पारी का आगाज करने का मौका मिलता है तो यह मेरे लिए वरदान होगा. मुझे लगता है कि मैं उसी तरह इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करूंगा जैसे हमारे कोच रवि सर ने अपने खेल के दिनों में किया था.’

वाशिंगटन ने गाबा में पहली पारी में 62 रन बनाकर भारत को मैच में बनाये रखा और फिर दूसरी पारी में 22 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिसमें पैट कमिन्स पर लगाया गया छक्का भी शामिल है. इसके अलावा उन्होंने चार विकेट भी लिए. उन्होंने कहा, ‘रवि सर ने हमें खेल के अपने दिनों की प्रेरणादायी बातें बतायी. जैसे कि कैसे उन्होंने विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर पदार्पण किया तथा चार विकेट लिए और न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में दसवें नंबर पर बल्लेबाजी की.’

Also Read: मेरा टेस्ट करियर खत्म, अब वापसी की कोई उम्मीद नहीं, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने स्वीकारी यह बात

वाशिंगटन ने कहा, ‘और वहां से वह कैसे टेस्ट सलामी बल्लेबाज बने और उन्होंने कैसे अपने जमाने के सभी शीर्ष तेज गेंदबाजों का सामना किया. मैं भी उनकी तरह टेस्ट मैचों में पारी की शुरुआत करना पसंद करूंगा.’ उनका मानना है कि टेस्ट टीम में आये किसी युवा खिलाड़ी के लिए किसी बाहरी खिलाड़ी से प्रेरणा लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारतीय ड्रेसिंग रूम में ही कई आदर्श खिलाड़ी हैं.

वाशिंगटन ने कहा, ‘एक युवा होने के नाते जब मैं किसी से प्रेरणा लेना चाहता हूं तो मुझे अपने ड्रेसिंग रूम में ही इतने अधिक आदर्श खिलाड़ी मिल जाते हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन जैसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी वहां हैं. ये खिलाड़ी हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार रहते हैं.’ वाशिंगटन को सीमित ओवरों की श्रृंखला समाप्त होने के बाद नेट गेंदबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया में रहने के लिए कहा गया. इससे उन्हें लाल गेंद से नेट पर काफी गेंदबाजी करने को मिली.

Also Read: भारतीय युवा खिलाड़ियों की तुलना में ऑस्ट्रेलियाई यूथ क्रिकेटर ‘प्राइमरी स्कूल’ में, चैपल ने कह दी बड़ी बात

भारत की तरफ से एक टेस्ट के अलावा 26 टी20 और एक वनडे खेलने वाले वाशिंगटन ने कहा, ‘इससे निश्चित तौर पर मुझे मदद मिली क्योंकि मुझे टेस्ट मैचों के लिये टीम में बने रहने के लिए कहा गया था. लेकिन वह हमारे गेंदबाजी कोच भरत अरुण सर सहित सभी कोचों की रणनीति थी जिससे मदद मिली.’ उन्होंने कहा, ‘ब्रिस्बेन में पहले दिन पिच से मदद नहीं मिल रही थी लेकिन पहले टेस्ट विकेट के तौर पर स्टीव स्मिथ का विकेट लेना सपना सच होने जैसा था.’

वाशिंगटन की बड़ी बहन शैलजा भी पेशेवर क्रिकेटर है और ये भाई बहन कभी कभार अपनी बातें एक दूसरे से साझा भी करते हैं. वाशिंगटन ने कहा, ‘अगर उसे (शैलजा) लगता है कि मुझे यह बात बतानी जरूरी है तो वह ऐसा करती है. उसके सुझाव हमेशा उपयोगी साबित होते हैं. लेकिन अमूमन घर में हम क्रिकेट पर चर्चा नहीं करते हैं.’

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें