GG vs MI मैच से पहले जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11

GG vs MI: WPL 2024 के तीसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस आमने सामने होंगे. चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

By Vaibhaw Vikram | February 25, 2024 10:13 AM
an image

GG vs MI: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) का दूसरा संस्करण शुक्रवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मशहूर हस्तियों के प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ. WPL 2024 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की वहीं, शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु ने यूपी को हराकर शानदार जीत दर्ज की. रविवार को WPL 2024 के तीसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस आमने सामने होगी. ये मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए शाम सात बजे मैदान पर उतरेंगे. हेड टू हेड आंकड़ों की बात करे तो, इसमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है. मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन में गुजरात जायंट्स के खिलाफ दो मैच खेले और दोनों में जीत हासिल की है. चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

GG vs MI: हेड टू हेड रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन में गुजरात जायंट्स के खिलाफ दो मैच खेले और दोनों में जीत हासिल की. उन्होंने पहला मैच 143 रन से और दूसरा 55 रन से जीता था. बता दें, मुंबई इंडियंस ने WPL 2023 के खिताब को भी अपने नाम किया था. मुंबई इंडियंस की कमान हरमनप्रीत कौर कर रही है. गुजरात जायंट्स आज मुंबई के खिलाफ अपनी पहली जीत के मंसूबे से उतरेगी.

GG vs MI: पिच रिपोर्ट

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान की सीमाएं छोटी है. जिसके कारण यहां लंबे-लंबे चौके और छक्के देखने को मिलते हैं. इस मैदान पर कई बड़े स्कोर बनाए गए हैं और उनका आसानी से पीछा भी किया गया है.

GG vs MI

GG vs MI: मौसम रिपोर्ट

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौसम अच्छा रहेगा और बारिश की केवल पांच प्रतिशत संभावना है. AccuWeather के अनुसार, न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. आयोजन स्थल पर हवा की गति 53 प्रतिशत आर्द्रता के साथ 18 किमी/घंटा होगी. सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिल सकता है.

गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11

एशले गार्डनर, बेथ मूनी, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट, स्नेह राणा, फोएबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, कैथरीन ब्राइस, काशवी गौतम

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, अमेलिया केर, हेले मैथ्यूज, इसाबेल वोंग, नताली साइवर, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, प्रियंका बाला, शबनीम इस्माइल, एस सजना

गुजरात जाइंट्स टीम

बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देयोल, फोबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, वेदा कृष्णमूर्ति, दयालन हेमलता, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, शबनम एमडी शकील, प्रिया मिश्रा, त्रिशा पूजिता, काशवी गौतम, तरन्नुम पठान, कैथरीन ब्राइस, लॉरेन चीटल

मुंबई इंडियंस महिला टीम

हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, एस सजना, शबनीम इस्माइल, कीर्तन बालाकृष्णन, सैका इशाक, क्लो ट्रायॉन, फातिमा जाफ़र, इस्सी वोंग, हुमैरा काज़ी, जिन्तिमनी कलिता, प्रियंका बाला, अमनदीप कौर

Exit mobile version