4,4,6,6,6 ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जमाया, 40 गेंदों में कर दिया कमाल
नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में बुधवार को मैक्सवेल ने केवल 40 गेंदों में शतक जड़ दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी मार्कराम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. मार्कराम ने इसी वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ केवल 49 गेंदों में शतक जमाया था.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतका का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में बुधवार को मैक्सवेल ने केवल 40 गेंदों में शतक जड़ दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी मार्कराम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. मार्कराम ने इसी वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ केवल 49 गेंदों में शतक जमाया था.
मैक्सवेल ने 8 चौकों और 8 छक्कों की मदद से जमाया रिकॉर्ड शतक
मैक्सवेल ने नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में 44 गेंदों में 9 चौकों और 8 छक्कों की मदद से कुल 106 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने लगातार दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया.
मैक्सवेल ने लगातार दो चौके और तीन छक्कों की मदद से पूरा किया शतक
मैक्सवेल ने सबसे तेज वर्ल्ड कप शतक के लिए केवल 40 गेंदों का सामना किया. हालांकि जब अपने शतक के करीब थे, तो उन्होंने एक भी रन दौड़कर नहीं लिया, बल्कि बास डी लीडे की पहले दो गेंद पर दो चौका जमाया, फिर लगातार तीन गेंद पर तीन छक्का जड़ अपना शतक पूरा किया.
मैक्सवेल ने 50 से 100 केवल 15 गेंदों में जमाया
वर्ल्ड कप 2023 के 24वें मैच में नीदरलैंड के खिलाफ मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेली और सबसे तेज शतक जमाया. मैक्सवेल की विस्फोटक पारी को आप इसी से समझ सकते हैं कि उन्होंने 50 से 100 रन बनाने में केवल 15 गेंदों का सामना किया.
मैक्सवेल बने वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी
मैक्सवेल ने भले वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, लेकिन अगर वनडे अंतरराष्ट्रीय की बात करें तो वो दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है. डिविलियर्स ने 16 चौकों और 9 छक्कों की मदद से केवल 31 गेंदों में शतक जमाया था. जबकि दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के जेम्स एंडरसन हैं. एंडरसन ने 2014 में केवल 36 गेंदों में शतक पूरा किया था.