16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘भगवान के पास मेरे लिए एक बड़ी योजना होगी’, वेस्टइंडीज दौरे पर चयन नहीं होने के बाद इंडियन स्टार ने कही यह बात

भारतीय टीम में चयन के लिए कई खिलाड़ी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इसी महीने भारतीय टीम टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है. टीम के चयन पर कई पूर्व क्रिकेटर और जानकार सवाल भी उठा रहे हैं. वहीं कई खिलाड़ी चयन नहीं होने से उदास हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 संस्करण में कई युवा क्रिकेटरों ने अपने प्रतिभा की चमक बिखेरी. पंजाब किंग्स के बल्लेबाज जितेश शर्मा भी उनमें से एक हैं. वह पंजाब के लिए लगातार प्रदर्शन करने वालों में से एक थे. 159.24 का स्ट्राइक रेट से उन्होंने 500 से अधिक रन बनाये. चोट के कारण ऋषभ पंत के बाहर होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम उनकी जगह लेने के लिए एक विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश कर रही है और वेस्टइंडीज दौरे से पहले जितेश का नाम चर्चा में था.

ईशान किशन और सैमसन का हुआ चयन

हालांकि बीसीसीआई की चयन समिति ने सफेद गेंद वाले क्रिकेट में विकल्प के रूप में ईशान किशन और संजू सैमसन को चुना. हाल ही में एक बातचीत में, जितेश ने अपने चयन नहीं होने के बारे में खुलकर बात की. क्रिकेट डॉट कॉम के साथ एक साक्षात्कार में जितेश ने कहा, ‘भगवान के पास मेरे लिए कोई बड़ी योजना है.’ जितेश न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे.

Also Read: India vs Sri Lanka: टीम इंडिया को झटका, दूसरे टी20 मुकाबले से बाहर हुए संजू सैमसन, जितेश शर्मा को मौका
द्रविड़ ने परिस्थिति के हिसाब से खेलने की दी सलाह

जितेश ने टीम के साथ अपने अनुभवों और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से क्या सीखा, इसके बारे में खुलकर बात की. विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘राहुल (द्रविड़) सर ने मुझसे कहा कि तुम बहुत अच्छा कर रहे हो और हम ऐसे खिलाड़ियों की तलाश कर रहे हैं. जब मैंने उनसे कहा कि मैं बड़े रन बनाना चाहता हूं, तो उन्होंने मुझसे कहा कि आप किस स्थिति में खेलते हैं, रन मायने नहीं रखते, प्रभाव मायने रखता है. जितना अधिक आप जीत में योगदान देंगे, वह टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा.’

राहुल द्रविड़ ने दिये टिप्स 

जितेश आगे बताते हैं, ‘द्रविड़ सर ने कहा कि आप जब बल्लेबाजी करने जाते हो जब तक चार या पांच विकेट का पतन हो चुका होता है. आप लगभग 7-8 ओवर बल्लेबाजी करने जाते हैं, इसलिए आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते और बस अपने खेल पर विश्वास करने की जरूरत है. आपको उस स्कोर को एक निश्चित स्तर तक ले जाना होगा ताकि टीम इसके लिए लड़ सके.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें