Golden Sunday: WPL में MI तो बॉक्सिंग में निकहत-लवलीना ने लहराया परचम, अफगानिस्तान और अफ्रीका ने भी रचा इतिहास
Golden Sunday for Sports: खेल की दुनिया के लिए रविवार का दिन काफी खास रहा है. इस दिन बॉक्सिंग में भारत को दो गोल्ड मेडल मिले. वहीं डब्ल्यूपीएल में मुंबई की टीम चैंपियन बनीं. अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने भी इस दिन इतिहास रचा है.
खेल की दुनिया में रविवार 26 मार्च का दिन बेहद खास रहा है. इस दिन क्रिकेट और बॉक्सिंग दोनों से एक से बढ़कर एक खुशखबरी भारत के लिए सामने आई. भारत के लिए खास तौर पर रविवार बहुत खास रहा. पहले आईबीए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की स्टार महिला बॉक्सर निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहेन ने गोल्ड जीता तो वहीं वीमेंस प्रीमियर के पहले सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस ने जीतकर इतिहास रच दिया. भारत के अलावा बात करें तो अफगानिस्तान के लिए भी रविवार को दिन ऐतिहासिक रहा और टीम ने क्रिकेट के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को कोई इंटरनेशनल सीरीज जीती. वहीं कल दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच भी मुकाबला खेला गया. इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई.
WPL में मुंबई बनी चैंपियन
वीमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने इतिहास रचते हुए 7 विकेट से मैच जीतकर डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने मुंबई को 132 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे मुंबई ने 19.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से ब्रंट ने शानदार 60 रनों की पारी खेली.
अफगानिस्तान ने पहली बार इंटरनेशनल सीरीज में पाकिस्तान को हराया
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 सीरीज में हराकर इतिहास रच दिया है. रविवार को तीन टी20 मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर 2-0 से टी20 सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है. यह पहली बार है जब अफगानिस्तान टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में पाकिस्तान को सीरीज में हराया है.
Also Read: SA vs WI: 35 छक्के, 2 शतक, 517 रन, दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज टी20 मुकाबले में रिकॉर्ड्स की लगी झड़ी
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज टी20 मुकाबले में रिकॉर्ड की लगी झड़ी
रविवार को दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच रोमांचक टी20 मुकाबला खेला गया. इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स लगे. दोनों टीमों ने मिलाकर इस मैच में 517 रन बनाएं जो टी20 क्रिकेट के एक मैच में बनने वाला सबसे ज्यादा रन है. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में अपना सर्वोच्च टी20 स्कोर 259 रन और वेस्टइंडीज ने अपना सर्वोच्च स्कोर 258 रन बनाया. रिकॉर्ड्स की झड़ी यही नहीं रूकी इस मैच में टी20 मैच का सबसे ज्यादा 35 छक्के लगे वहीं मुकाबले में सबसे ज्यादा 81 बाउंड्री लगी. क्रिकेट का यह मुकाबला रोमांच से भरा रहा. फैंस को यह मैच खूब पसंद आया.