Ind vs Aus : BCCI ने बताया आइसोलेशन में गये पांचों खिलाड़ी का कोरोना टेस्ट निगेटिव

BCCI : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI ) ने सोमवार को कहा कि भारतीय टीम और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों का आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच से पहले कराया गया नवीनतम कोविड-19 परीक्षण नेगेटिव आया है.

By Agency | January 4, 2021 11:21 AM

मेलबॉर्न : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI ) ने सोमवार को कहा कि भारतीय टीम और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों का आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच से पहले कराया गया नवीनतम कोविड-19 परीक्षण नेगेटिव आया है.

तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में सात जनवरी से शुरू होगा. बीसीसीआई ने बयान में कहा, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों का तीन जनवरी 2021 को कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण कराया गया था. सभी परीक्षणों का परिणाम नेगेटिव आया है.

भारत के पांच खिलाड़ियों उप कप्तान रोहित शर्मा, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, विकेटकीपर ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और बल्लेबाज पृथ्वी सॉव का एक इंडोर रेस्तरां में खाना खाने का वीडियो सामने आने के बाद इन सभी को अलग थलग कर दिया गया था जिसके बाद परीक्षण कराये गये थे.

Also Read: इयान चैपल ने की अजिंक्य रहाणे की तारीफ, कहा वो जन्मजात ‘लीडर’

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने घोषणा की थी कि बीसीसीआई के साथ मिलकर संयुक्त जांच की जा रही है कि इन खिलाड़ियों ने सीरीज के लिए तैयार किये गये जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन तो नहीं किया. इन पांचों खिलाड़ियों को हालांकि अभ्यास करने और सिडनी मैच के लिए टीम के साथ यात्रा करने की अनुमति दी गयी थी. चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version