Loading election data...

Mohammed Shami: टीम इंडिया के अच्छी खबर, इस मैच से होगी मोहम्मद शमी की मैदान में वापसी, जय शाह ने भी दिए संकेत

Mohammed Shami: टखने की सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) के दौर से गुजर रहे सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जल्द मैदान पर नजर आने वाले हैं.

By ArbindKumar Mishra | August 19, 2024 7:04 AM
an image

Mohammed Shami: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मैदान में वापसी को लेकर अच्छी खबर है. बहुत जल्द शमी को आप गेंदबाजी करते देख पाएंगे. रणजी ट्रॉफी में शमी के घरेलू टीम बंगाल के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने की संभावना है. वह इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में किसी एक टेस्ट मैच में खेल सकते हैं. शमी 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश और 18 अक्टूबर को बिहार के खिलाफ बंगाल के शुरुआती दो रणजी मैचों में किसी एक मैच में खेल सकते है. इन दोनों मैचों के बीच सिर्फ दो दिन का समय है ऐसे में इस बात की संभावना कम है कि वह दोनों मैचों का हिस्सा होंगे.

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में भी खेल सकते हैं मोहम्मद शमी

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज 19 अक्टूबर से बेंगलुरु में शुरू होगी, उसके बाद पुणे (24 अक्टूबर) और मुंबई (एक नवंबर) में टेस्ट होंगे. ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे पर जाने से पहले मोहम्मद शमी के इनमें से एक मैच खेलने की उम्मीद है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे में नजर आएंगे शमी, जय शाह ने दिए संकेत

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीज में कहा, मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होंगे. क्योंकि वह अनुभवी खिलाड़ी हैं और ऑस्ट्रेलिया में हमें उनकी जरूरत है. भारतीय टीम प्रबंधन की प्राथमिकता देश के शीर्ष तीन तेज गेंदबाजों (जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज) को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पांच टेस्ट मैचों के लिए फिट रखना है.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बाद से शमी टीम इंडिया से हैं बाहर

भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक 34 साल के शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेले गये एकदिवसीय विश्व कप फाइनल के बाद से टीम से बाहर हैं. इस साल फरवरी में इंग्लैंड में उनके टखने की सर्जरी हुई थी जिसके बाद वह छह महीने के लिए खेल से दूर हो गये थे. इंस्टाग्राम पर साझा कुछ वीडियो में शमी बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपने आरटीपी रूटीन (खेल में वापसी) में छोटे रनआप के साथ कम गति वाली गेंदबाजी करते देखे गये हैं. शमी ने अब तक 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट लिये है. उन्होंने इस दौरान छह बार पारी में पांच विकेट चटकाये है.

पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल, देखें वीडियो

Exit mobile version