मैदान के बाहर भारतीय खिलाड़ियों के साथ अच्छे संबंध, लेकिन मैच में ध्यान केवल जीत पर : मोहम्मद रिजवान
ICC टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले के बाद भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आपस में बात करते देखा गया. दोनों खिलाड़ियों के बीच सौहार्द देखने को मिला. इस पर बात करते हुए पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कहा कि हमरा ध्यान मैच के दौरान केवल जीत पर होता है.
पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने उन संबंधों के बारे में बात की है जो उनकी टीम के सदस्य टीम इंडिया के साथ साझा करते हैं. जहां बैनर और सोशल मीडिया के माध्यम से फैन लगभग युद्ध जैसा माहौल पैदा करते हैं, वहीं खिलाड़ियों का कहना है कि वे इस मैच को बाकी मैचों की तरह ही लेते हैं और वे मैदान के बाहर अच्छे दोस्त हैं.
मैदान पर करते हैं रणनीति का प्रयोग
मोहम्मद रिजवान ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक साक्षात्कार में क्रिकेट पाकिस्तान से 2021 टी-20 विश्व कप में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत पर 10 विकेट की प्रसिद्ध जीत के बारे में बात की. रिजवान ने कुछ रणनीतियां बताईं और खिलाड़ियों की मानसिकता के बारे में भी बात की. मोहम्मद रिजवान ने कहा कि जब हम मैदान पर होते हैं, तो हम विरोधियों को घूरने, कुछ चैट या मजाक शुरू करने और जोर से जयकार करने जैसी कुछ रणनीति का उपयोग करते हैं.
Also Read: मोहम्मद रिजवान ने अपना आईसीसी टी-20 क्रिकेटर ऑफ 2021 अवॉर्ड फैन्स और टीम के साथियों को किया समर्पित
जीतना एक मात्र लक्ष्य
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम जब मैदान पर होती है तो हम यह नहीं सोचते कि हम किस राज्य से आते हैं. हम एक परिवार की तरह खेलते हैं और हमारा लक्ष्य केवल जीत होता है. ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसे विभिन्न देशों के बारे में हमारी अलग-अलग भावनाएं और राय हो सकती हैं लेकिन मैदान पर हम केवल उन्हें हराने के बारे में सोचते हैं. हमारे पास और कोई विकल्प नहीं है. लेकिन मैदान के बाहर हमारे मन में एक-दूसरे के लिए काफी सम्मान और प्यार है.
मैदार के बाहर अच्छे दोस्त
हालांकि उन्होंने माना कि मैदान के बाहर भारतीय खिलाड़ियों से उनके संबंध मित्र की तरह होते हैं, लेकिन मैदान पर एक इंच भी नहीं छोड़ते हैं और उनका एकमात्र मकसद जीतना होता है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम उनके लिए रन बनाना आसान बनाते हैं या अगर वह 99 पर है तो उसे 100 तक पहुंचने दें. ऐसा कभी नहीं हुआ. हमारे पास केवल एक विचार होता है कि हमें किसी भी कीमत पर जीतना है.
Also Read: ICC T20 Cricketer of the Year: मोहम्मद रिजवान बने आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर
हर एक क्रिकेट परिवार की तरह
उन्होंने कहा कि मैच के बाद आपने कई खिलाड़ियों को धोनी और विराट से बात करते देखा. मैदान के बाहर हम एक क्रिकेट परिवार की तरह हैं, जिसमें सभी देश शामिल हैं, चाहे वह ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका या नामीबिया हो. नतीजे के बाद भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी आपस में भिड़ते नजर आए. रिजवान ने यह कहते हुए अपनी बात समाप्त की कि यह वह भावना है जिससे वे सभी प्रतिस्पर्धा करते हैं.