रोहित शर्मा को महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का सुझाव, हिटमैन को यह शॉट नहीं खेलने की दी सलाह
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा मुकाबला शनिवार से खेला जायेगा. कप्तान रोहित शर्मा को बड़ी पारी का इंतजार होगा. पिछली बार वे पुल शॉट खेलते हुए आउट हुए थे. अब महान सुनील गावस्कर ने उन्हें पुल शॉट तब तक नहीं खेलने की सलाह दी है, जबतक वे सेट न हो जाए.
सुनील गावस्कर चाहते हैं कि रोहित शर्मा सेट होने तक पुल शॉट खेलना बंद कर दें. उनका कहना है कि रोहित शर्मा को अपना यह शॉट कोल्ड स्टोरेज में तब तक रखना चाहिए जब तक वह 80, 90, 100 तक नहीं पहुंच जाते हैं. पुल रोहित शर्मा के सिग्नेचर शॉट्स में से एक है, लेकिन यह कुछ ऐसा भी है जिससे उन्हें कई बार अपना विकेट गंवाना पड़ा. जिनमें से एक श्रीलंका के खिलाफ भारत के पहले टेस्ट में भी था.
रोहित की कप्तानी में यह पहला टेस्ट सीरीज
रोहित शर्मा अपने पहले असाइनमेंट में भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में पदार्पण कर चुके हैं. यह उनका पहला सीरीज है. पहला मैच भारत ने तीसरे ही दिन एक पारी और 222 रन से जीत लिया. हालांकि रोहित शर्मा के बल्ले से बड़ा स्कोर नहीं निकला. उन्होंने लाहिरू कुमारा के ओवर की पहली दो गेंदों पर बैक-टू-बैक चौके मारे, लेकिन उन्होंने ओवर की चौथी गेंद को सीधे लॉन्ग ऑन के हाथों में कैच दे दिया.
Also Read: रोहित शर्मा अपने पहले टेस्ट में पास, महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कप्तान को दिये 10 में से इतने नंबर
सुनील गावस्कर ने दी सलाह
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि रोहित को टेस्ट मैच में पारी के शुरुआती दौर में शॉट का अधिक संयम से इस्तेमाल करना पड़ सकता है. उसे इसके बारे में सोचना होगा. आप तर्क दे सकते हैं कि यह उनका पसंदीदा शॉट है लेकिन यह एकमात्र शॉट नहीं है. उसके पास और भी बहुत कुछ है. अब हर गेंदबाज जिसके पास थोड़ी सी गति है, रोहित के खिलाफ यही कल्पना करेगा कि मुझे एक-दो छक्के या चौके लगाने से कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन एक मौका होगा जब वह गेंद को हवा में मारेगा.
रोहित शर्मा पहले टेस्ट में 29 रन पर आउट हुए
रोहित शर्मा पहले टेस्ट की पहली पारी में 28 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए, पहली बार वह चार टेस्ट मैचों में एक पारी में कम से कम अर्धशतक नहीं बना सके. गावस्कर ने कहा कि उन्हें प्रतिशत का काम करना होगा. अगर वह अभी भी सोचते हैं कि प्रतिशत उसके पक्ष में काम कर रहे हैं, तो खेलते रहें लेकिन इस समय, वे उसके पक्ष में काम नहीं कर रहे हैं. इसलिए हो सकता है कि वह इस शॉट को कोल्ड स्टोरेज में रख दें, जब तक कि वह 80, 90, 100 तक न हो जाए.
Also Read: India vs Sri Lanka: रोहित शर्मा ने आर अश्विन को बताया सर्वकालिक महान गेंदबाज, लेकिन इस सवाल पर घिर गये
रवींद्र जडेजा का ऑलराउंड प्रदर्शन
पहले टेस्ट में मोहाली में भारत ने रवींद्र जडेजा के नाबाद 175 रन की बदौलत 574/8 रन बनाए. ऑलराउंडर ने तब नौ विकेट लेकर भारत को एक पारी और 222 रनों से जीत दिलाई. कल से बेंगलुरु में दूसरा टेस्ट शुरू हो रहा है. यहां स्टेडियम में दर्शकों को शत प्रतिशत मंजूरी दी गयी है. दूसरा मुकाबला पिंक बॉल से डे-नाइट खेला जायेगा. भारत यह मुकाबला जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगा.