ग्रेग चैपल ने सौरव गांगुली के खिलाफ फिर उगला जहर, द्रविड़ और धौनी की जमकर की तारीफ
टीम इंडिया के सबसे विवादित कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने एक बार फिर से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के खिलाफ जहर उगला है. चैपल ने लंबे समय बाद एक फिर से गांगुली को टारगेट करते हुए कहा
टीम इंडिया के सबसे विवादित कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने एक बार फिर से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के खिलाफ जहर उगला है. चैपल ने लंबे समय बाद एक फिर से गांगुली को टारगेट करते हुए कहा, पूर्व कप्तान मेहनत करना नहीं चाहते थे और केवल टीम में अपना नियंत्रण चाहते थे.
चैपल ने क्रिकेट लाइफ स्टोरीज पोडकास्ट के साथ बातचीत में बताया कि उन्हें टीम इंडिया के हेड कोच रहते परेशानियों को काफी सामना करना पड़ा. इसके लिए चैपल ने गांगुली को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने कहा, मुझसे अपेक्षाएं अधिक थी.
उन्होंने सौरव गांगुली की आलोचना करते हुए कहा कि वह कड़ी मेहनत नहीं करना चाहते थे. अपने खेल में सुधार भी नहीं करना चाहते थे. केवल कप्तान बने रहना चाहते थे, ताकी चीजें उनके नियंत्रण में रहें.
चैपल ने एक बार फिर से पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और महेंद्र सिंह धौनी की तारीफ की. चैपल ने कहा, इन खिलाड़ियों के साथ काम करना अच्छा अनुभव रहा. ये सभी टीम की बेहतरी चाहते थे. उन्होंने कहा, टीम इंडिया को राहुल द्रविड की कप्तानी में सबसे लाभ हुआ. द्रविड़ ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को काफी मजबूत बनाया.
गांगुली ड्रॉप हुए तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दिया ध्यान
चैपल ने कहा, जब उन्होंने सौरव गांगुली को ड्रॉप कर दिया, तो टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी काफी ध्यान देने लगे, उन्हें लगने लगा कि जब गांगुली ड्रॉप हो सकते हैं, तो उनकी भी बारी आ सकती है. हालांकि चैपल में एक बार फिर यह स्वीकार किया कि उन्हें टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाने में गांगुली का ही अहम योगदान था. क्योंकि कोच के लिए गांगुली ने ही उनसे संपर्क किया था.
Posted By – Arbind Kumar Mishra