हनुमा विहारी को दिया मसाला डोसा का ऑर्डर, ट्रोलर को दिग्गज बल्लेबाज ने ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब

Hanuma Vihari, Corona epidemic, troller orders masala dosa, social media टीम इंडिया के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज हनुमा विहारी इस समय काफी चर्चा में हैं. दरअसल विहारी कोरोना पीड़ित लोगों की मदद के लिए अपना पूरा समय दे रहे हैं. विहारी लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिये भी विहारी लोगों की मदद कर रहे हैं. लेकिन विहारी को लोगों की मदद करना भारी पड़ गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2021 7:07 PM
an image

टीम इंडिया के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज हनुमा विहारी इस समय काफी चर्चा में हैं. दरअसल विहारी कोरोना पीड़ित लोगों की मदद के लिए अपना पूरा समय दे रहे हैं. विहारी लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिये भी विहारी लोगों की मदद कर रहे हैं. लेकिन विहारी को लोगों की मदद करना भारी पड़ गया.

कुछ ट्रोलरों ने विहारी की कोशिशों का मजाक बनाया और उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया. हालांकि टीम इंडिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने ट्रोलरों को जोरदार लताड़ा और मुंहतोड़ जवाब भी दे दिया. दरअसल एक यूजर ने विहारी को लेकर अभद्र कमेंट किया, जो उन्हें पसंद नहीं आया और दिग्गज बल्लेबाज ने यूजर की जबरदस्त क्लास लगा दी.

Also Read: कोरोना पीड़ित परिवार की सहायता के लिए आगे आये हनुमा विहारी, ऐसे पहुंचायी मदद

कोरोना महामारी के समय में विहारी सोशल मीडिया के जरिये लोगों की मदद पहुंचा रहे हैं और लगातार ट्वीट भी कर रहे हैं. इसपर एक ट्रोलर ने विहारी से कहा, दो मसाला डोसा ले आओ भाई और हां कोकोनट की चटनी भी ले आना. इस पर विहारी ने बेहतरीन जवाब दिया और लिखा, मैं आपकी मदद करता अगर आप भी भारत के कई लोगों की तरह पीड़ित हैं, ओह, एक मिनट रुको आप वास्तव में एक अलग बीमारी से पीड़ित हैं. मुझे माफ कर दो.

विहारी के इस कमेंट्स के बाद ट्रोलर ट्विटर छोड़कर भाग गया और अपना ट्वीट को हटा भी लिया. मालूम हो कोरोना की दूसरी लहर से इस समय पूरा देश परेशान है. इस समय लोगों को ऑक्सीजन की भी काफी दिक्कत हो रही. देश के कई हिस्सों से लोगों की मौत की भी खबर है. देशें में रोजाना 4 लाख से अधिक कोरोना के नये मामले आ रहे हैं, तो 4 हजार से अधिक लोगों की मौत भी हो रही है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Exit mobile version