HAPPY BIRTHDAY: Cheteshwar Pujara के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़े खास रिकॉर्ड

चेतेश्वर पुजारा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई खास रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. चलिए उनके जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़े खास रिकॉर्ड के बारे में.

By Vaibhaw Vikram | January 25, 2024 11:08 AM
undefined
Happy birthday: cheteshwar pujara के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़े खास रिकॉर्ड 9

चेतेश्वर पुजारा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई खास रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

Happy birthday: cheteshwar pujara के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़े खास रिकॉर्ड 10

वे टीम इंडिया के लिए दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. लेकिन पुजारा फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं. चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में यादगार पारी खेल चुके हैं.

Also Read: बॉक्सिंग से संन्यास मामले में मैरी कॉम का आया बड़ा बयान कहा- ‘मैंने खेल को अलविदा…’
Happy birthday: cheteshwar pujara के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़े खास रिकॉर्ड 11

साल 2012 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आयी थी. इस दौरान सीरीज का पहला टेस्ट अहमदाबाद में खेला गया. टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान के साथ 521 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. भारत के लिए पुजारा नंबर 3 पर बैटिंग करने आए थे.

Happy birthday: cheteshwar pujara के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़े खास रिकॉर्ड 12

उन्होंने 389 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 206 रन बनाए थे. पुजारा की इस पारी में 21 चौके शामिल थे. उन्होंने करीब 513 मिनटों तक बैटिंग की थी. पुजारी की बैटिंग की वजह से इंग्लैंड के गेंदबाजों की हालत खराब हो गई थी. टीम इंडिया ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया था.

Also Read: IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला
Happy birthday: cheteshwar pujara के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़े खास रिकॉर्ड 13

पुजारा के अब तक के करियर पर नजर डालें तो वह शानदार रहा है. उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 7195 रन बनाए हैं. इस दौरान 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं.

Happy birthday: cheteshwar pujara के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़े खास रिकॉर्ड 14

पुजारा दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. उन्होंने टेस्ट में इंग्लैंड के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी दोहरा शतक लगाया है. वे न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं.

Also Read: U19 टीम के ये तीन खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए नहीं, इस टीम की ओर से खेलते आएंगे नजर
Happy birthday: cheteshwar pujara के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़े खास रिकॉर्ड 15

पुजारा का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड अद्भुत रहा है. वे इस फॉर्मेट के 260 मैचों में 20013 रन बना चुके हैं. इस दौरान 61 शतक और 78 अर्धशतक लगाए हैं.

Happy birthday: cheteshwar pujara के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़े खास रिकॉर्ड 16

पुजारा ने इस फॉर्मेट में तिहरा शतक भी लगाया है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 352 रन रहा है. वे लिस्ट ए के 130 मैचों में 5759 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में 16 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं.

Also Read: शोएब मलिक से तलाक के बाद सानिया मिर्जा ने इस खिलाड़ी पर लुटाया प्यार, शेयर की दिल वाली इमोजी

Next Article

Exit mobile version