27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Birthday Harbhajan Singh: हरभजन सिंह ने लगा दी थी रिकॉर्डों की झड़ी

Happy Birthday Harbhajan Singh: भारतीय टीम के पूर्व स्टार स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. हरभजन सिंह ने भारत के तरफ से खेलते हुए कई अहम मुकाबलों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. चलिए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके द्वारा बनाए गए कुछ रिकॉर्ड के बारे में.

Happy Birthday Harbhajan Singh: भारतीय टीम के पूर्व स्टार स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. हरभजन सिंह ने भारत के तरफ से खेलते हुए कई अहम मुकाबलों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. इनकी स्पिन गेंदबाजी के सामने कई दिग्गज बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं पाते थे. जिनके आगे ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के बल्लेबाज भी इसके सामने बल्लेबाजी करने से कांपते दिखे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, हरभजन सिंह ने क्रिकेट के तीनों प्रारूप से संन्यास ले लिए है. भले ही वह अब क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे मगर जब भी स्पिन गेंदबाजी की बात होगी उनका नाम जरूर सभी की जुबान पर आएगा. लोग प्यार से हरभजन सिंह को ‘भज्जी’ कहकर पुकारते हैं. चलिए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके द्वारा बनाए गए कुछ रिकॉर्ड के बारे में.

Uoniru2G Harbhajan Singh
Happy birthday harbhajan singh: हरभजन सिंह ने लगा दी थी रिकॉर्डों की झड़ी 2

Happy Birthday Harbhajan Singh: टेस्ट क्रिकेट में हरभजन ने लिया था पहला हैट्रिक विकेट

आपकी जानकारी के लिए बता दें, हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के तरफ से खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में पहली हैट्रिक विकेट ली थी. ये कारनामा हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करके दिखाया था. 2001 में कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान हरभजन टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने  थे. ऐतिहासिक ईडन गार्डन टेस्ट के पहले दिन उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को बिखेर कर रख दिया था.

Happy Birthday Harbhajan Singh: टी-20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में दो मेडन ओवर फेंकने वाले पहले भारतीय

2012 टी-20 टी-20 विश्व कप के दौरान हरभजन ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया था. ग्रुप स्टेज मुकाबले में हरभजन ने चार ओवर में 12 रन खर्च करते हुए चार विकेट हासिल किए थे. हरभजन ने दो ओवर मेडन डाले थे और उनमें विकेट भी हासिल किए थे. एक पारी में दो मेडन ओवर डालने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, बाद में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी की है.

Happy Birthday Harbhajan Singh: सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर

हरभजन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर हैं. उन्होंने भारत के तरफ से खेलते हुए 367 मुकाबलों में 711 विकेट हासिल किए हैं. वहीं 103 टेस्ट में 417 विकेट लेने वाले हरभजन भारत के लिए 400 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले ऑफ स्पिनर थे. हाल ही में रविचंद्रन अश्विन (427) ने टेस्ट विकेटों के मामले में उन्हें पीछे छोड़ा है. फिलहाल हरभजन भारत के लिए चौथे सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें